TRENDING TAGS :
Lucknow News: बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी, ध्रुव व तनीषा मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में
Lucknow News: आज खेले गए मुकाबले में बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत के ही एस.संजीथ व गौरी क़ृष्णा टीआर की जोड़ी को सीधे गेम में 21-10, 21-18 से हराया।
बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी, ध्रुव व तनीषा मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में: Photo- Newstrack
Lucknow News: भारत के बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में मिश्रित युगल में शानदार जीत से अपना अभियान शुरू करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार को पहले दिन मुख्य ड्रा में मिश्रित युगल के पहले दौर के मुकाबले खेले गए। चैंपियनशिप में बुधवार को मुख्य ड्रा के अन्य वर्गो के मुकाबलों की शुरुआत होगी। आज खेले गए मिश्रित युगल के मुकाबलों में भारत के पांचवी वरीय ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो, सातवीं वरीय रोहन कपूर व रूत्विका शिवानी गड्डे ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली। पहले दौर में भारत की आठवीं वरीय असिथ सूर्या व अमृता पी.की जोड़ी को उलटफेर का सामना करना पड़ा।
आज खेले गए मुकाबले में बी.सुमित रेड्डी व सिकी रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत के ही एस.संजीथ व गौरी क़ृष्णा टीआर की जोड़ी को सीधे गेम में 21-10, 21-18 से हराया। इस जोड़ी ने उम्दा कोर्ट कवरेज के सहारे जीत अपने नाम की।
चीनी जोड़ी ने पहले गेम में जीत दर्ज की
भारत के पांचवी वरीय ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो ने चीन के झांग हान यू व बाओ ली जिंग को 12-21, 21-15, 21-17 से हराया। चीनी जोड़ी ने पहले गेम में जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी का प्रदर्शन किया और दूसरे व तीसरे गेम में जीत अपने नाम कर ली।
Photo- Newstrack
मिश्रित युगल के पहले दौर के अन्य मुकाबलों में भारत के सातवीं वरीय रोहन कपूर व रूत्विका शिवानी गड्डे ने भारत के नितिन एचवी व अनघा अरविंदा पी को 21-14, 21-12 से हराया। इंग्लैंड के रोरी ईस्टन व लिज्जी टालमैन ने मलेशिया के लियू झून व जू पेई की को 21-11, 18-21, 21-14 से हराया।
चीन के झोऊ जी हांग व यांग जिया यी ने भारत के सात्विक रेड्डी कनापुरम व वैष्णवी खडेकर को 21-9, 21-12 से हराया। वहीं भारत के आयुष अग्रवाल व श्रुति मिश्रा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को थाईलैंड के फुअनात एच व फुंगफा के ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-14, 19-21, 21-17 से हराया। पहले गेम में थाई जोड़ी ने जीत दर्ज की। दूसरा गेम आयुष व श्रुति ने जीता लेकिन तीसरे गेम में लय कायम नहीं रख सके।
Photo- Newstrack
भारत की गैर वरीय दीप रांभिया व सिमरन सिंघी की जोड़ी ने हमवतन आठवीं वरीय असिथ सूर्या व अमृता पी.की जोड़ी को 21-15, 10-21, 23-21 से हराकर उलटफेर किया। भारत के चयनित जोशी व काव्या गुप्ता ने हमवतन नवनीत बोक्का व रितिका ठाकेर को 21-19, 22-20 से हराया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!