TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद! आशियाना में बनेगा 'थीमेटिक फैंटसी पार्क', चैराहों पर लगाए जाएंगे आकर्षक स्कल्पचर्स
Lucknow News: अब जल्द ही लखनऊ वासियों को आशियाना के वनस्थली में थीमेटिक फैंटसी पार्क मिलने वाला है, जहां इंटरैक्टिव पेड़, चलते-फिरते ड्रैगन के साथ-साथ ऐरावत, वेयर वूल्फ और फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल हर वर्ग के लोगों को रोमांचित करेंगे।
Thematic Fantasy Park will be built in Vanasthali Park Ashiana attractive sculptures installed at intersections
Lucknow News: लजीज खाने और पहनावे के साथ साथ सांस्कृतिक धरोहरों को समेटते हुए अपनी अलग पहचान बनाने वाले नवाबों के शहर लखनऊ की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए पूरा जिला प्रशासन जुटा हुआ है। शहर की साफ सफाई के साथ पार्कों के हो रहे सौंदर्यीकरण से लखनऊ की खूबसूरती अब बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी बीच अब जल्द ही लखनऊ वासियों को आशियाना के वनस्थली में थीमेटिक फैंटसी पार्क मिलने वाला है। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहर में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में बैठक करते हुए लखनऊ के विकास कार्यों की जानकारी दी।
थीमेटिक फैंटसी पार्क में चलते-फिरते ड्रैगन के साथ-साथ ऐरावत के मिलेंगे मॉडल
आपको बताते चलें कि आशियाना का वनस्थली पार्क जल्द ही थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित होगा। जहां इंटरैक्टिव पेड़, चलते-फिरते ड्रैगन के साथ-साथ ऐरावत, वेयर वूल्फ और फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल हर वर्ग के लोगों को रोमांचित करेंगे। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में इस थीमेटिक पार्क का प्रेजेन्टेशन दिया गया। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आशियाना के सेक्टर-के में लगभग 11 एकड़ क्षेत्रफल में वनस्थली पार्क बना है, जिसके आसपास बड़ी आबादी रहती है।
हार्मोनी पार्क व जुरासिक पार्क की तर्ज पर विकसित होगा वनस्थली पार्क
बताया जाता है कि यूपी दर्शन, हार्मोनी पार्क व जुरासिक पार्क की तरह वनस्थली पार्क को भी थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके चलते पार्क में आर्ट, लैंडस्केप, लाइट्स व स्कल्पचर्स आदि के विभिन्न कार्य कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्क में इंटरैक्टिव ट्री को भी स्थापित किया जाएगा, जो आगंतुकों से बात करेगा। इसके अलावा ड्रैगन, मरमेड, फेयरी, वेयर वूल्फ, जिनी, ऐरावत, ग्रिफिन व फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल व स्कल्पचर्स लगाए जाएंगे। यहां लोगों को खूबसूरत नजारों के अलावा एडवेंचर का भी आनंद मिलेगा।
लोहिया पार्क से लेकर रिवर फ्रंट तक कराया जा रहा थीमेटिक वॉल पेन्टिंग का कार्य
मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि थीमेटिक पेन्टिंग, स्कल्पचर्स, हॉर्टीकल्चर, लाइटिंग आदि के कार्यों के लिए आरएफपी आमंत्रित करके कुछ नए विशेषज्ञों को इम्पैनल किया जाए, जिससे कि सौंदर्यीकरण के कार्य और प्रभावी व तय योजना के अनुरूप किया जा सके। मौजूदा समय में LDA की ओर से गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क, पिकप भवन, मिठाई वाला चौराहा व रिवर फ्रंट के पास थीमेटिक वॉल पेन्टिंग का कार्य कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त की ओर से निर्देश दिए कि एयरपोर्ट समेत कुछ अन्य प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां भी थीमेटिक वॉल पेन्टिंग का कार्य कराया जाए, जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनें।
शहर के प्रमुख चौराहों पर आकर्षक स्कल्पचर्स लगवाने के दिये गए निर्देश
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त की ओर से निर्देश देते हुए कहा गया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर प्लेस मेकिंग का कार्य कराया जाए। उन्होेंने कहा कि पाॅलीटेक्निक चौराहा, ग्वारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, कुड़ियाघाट, डालीगंज तिराहा, IIM रोड स्थित ग्रीन काॅरिडोर तिराहा आदि जगहों पर अलग-अलग थीम के आकर्षक स्कल्पचर्स लगवाए जाएं। वहीं, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव पर मण्डलायुक्त ने शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।