TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'Birthday Party' में गए बैंक मैनेजर के घर देर रात घुसे चोर, लाखों की नगदी व ज्वैलरी पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Lucknow News: लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात एक बैंक मैनेजर के घर पर भी नजर गड़ा ली और देखते ही देखते खाली पड़े घर में घुसकर लाखों की ज्वैलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
Thieves broke house of bank manager in Banthra late night stole cash and jewellery worth lakhs
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चोरों के बढ़ते हौसलों के बीच अब शहर की पुलिस की कार्यशैली व देर रात गश्त पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इसी बीच लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात एक बैंक मैनेजर के घर पर भी नजर गड़ा ली और देखते ही देखते खाली पड़े घर में घुसकर लाखों की ज्वैलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी गुरुवार सुबह मकान मालिक को हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। वहीं, पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
Birthday Party में गया था बैंक मैनेजर का परिवार
आपको बता दें कि बंथरा थाना क्षेत्र के हिन्दुस्तान एकेडमी के पीछे पारस विहार कॉलोनी में कोटक महिंद्रा बैंक मैनेजर राजीव आनंद गुप्ता अपनी मां शांति आनंद और पिता ओमप्रकाश आनंद के साथ रहते हैं। बुधवार रात वे अपने परिवार के साथ लखनऊ के गोमती नगर में अपने भतीजे की Birthday Party में गए हुए थे। बताया जाता है कि वे देर रात वापस नहीं लौटे। सुबह पड़ोसियों ने जब घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो फ़ोन पर बैंक मैनेजर राजीव आनन्द गुप्ता को चोरी का शक जताते हुए इस पूरे मामले की जानकारी दी।
अलमारी में रखे गहने व नगदी मिली गायब, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
पड़ोसियों की ओर से सूचना मिलते ही राजीव आनन्द परिवार के साथ आनन फानन में बंथरा स्थित अपने घर पहुंचे और इस मामले की जानकारी डायल 112 के साथ स्थानीय पुलिस को दी। बैंक मैनेजर राजीव ने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो देखा कि कमरों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। मौके पर अलमारी से करीब 6 लाख के गहने और 3 लाख नकदी गायब थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे कैमरे चेक किये, जिसमें चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे थे। इंस्पेक्टर बंथरा का कहना हैं कि बैंक मैनेजर राजीव के पिता ओमप्रकाश की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। CCTV कैमरों को खंगालने के साथ साथ जांच शुरू कर दी है।