Lucknow News: ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से निकला शाही मोम की जरी का जुलूस, हजारों लोग हुए शामिल

Lucknow News: नवाबों के शहर में बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला जाने शाही मोम की ज़री का जुलूस गुरूवार को शान-ओ-शौकत के साथ निकला। जिसमें हजारों की तादात में लोगों ने हिस्सा लिया।

By
Published on: 20 July 2023 11:22 PM IST
Lucknow News: ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से निकला शाही मोम की जरी का जुलूस, हजारों लोग हुए शामिल
X

Lucknow News: नवाबों के शहर में बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला जाने शाही मोम की ज़री का जुलूस गुरूवार को शान-ओ-शौकत के साथ निकला। जिसमें हजारों की तादात में लोगों ने हिस्सा लिया।

पहली मोहर्रम को हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्वावधान में होता है आयोजन

शाही अंदाज़ से शाही मोम की जरी का जुलूस निकाला गया। पुराने शहर के ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े से उठा ये जुलूस पहली मोहर्रम को हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्वाधान में निकाला गया। जो बड़े इमामबाड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े तक गया। इस दौरान हाथी पर सवार होकर भी लोग जुलूस में शामिल दिखे। इस जुलूस को देखने के लिए भी आसपास के सैकड़ों लोग सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए।

ट्रैफिक डायवर्जन रहा लागू

पहली मोहर्रम को हुसैनाबाद ट्रस्ट के तत्वाधान में निकाले जाने वाले इस जुलूस के मद्देनजर बड़े इमामबाड़े के क्षेत्र में ट्रैफिक का रूट परिवर्तित रखा गया। जुलूस के दौरान वाहनों को टीले वाली मस्जिद के आगे से डायवर्ट किया गया। उधर, छोटे इमामबाड़े के आसपास भी यातायात नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिककर्मियों की तैनाती रखी गई। यहां से आने वाले सार्वजनिक और चार पहिया वाहनों को ठाकुरगंज मार्ग की तरफ डायवर्ट रखा गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन रहा मुस्तैद

मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से पैनी नज़र बनाए हुए है। बड़े इमामबाड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े के बीच के रास्ते में पुलिस के आलाधिकारी स्वयं स्थिति का जायजा लेने मौजूद रहे। डीसीपी (DCP) राहुल राज, एडीसीपी (ADCP) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जुलूस के मार्ग का जायजा लिया। कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी बल भी मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात रहा। गौरतलब है कि मोहर्रम, कांवड़ यात्रा और धार्मिक आयोजनों के चलते राजधानी में इमामबाड़ों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा एलआईयू और ख़ुफ़िया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!