TRENDING TAGS :
Lucknow Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास हादसा, पिता-भाई समेत तीन की मौत
Lucknow Crime: टक्कर इतनी जबरदस्त की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Lucknow Accident: लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में टीचर सौरभ कुमार (30) उसके पिता संजय कुमार (55) और भाई गौरव (33) की मौत हो गई। तीनों लोग गाजियाबाद से वापस लौट रहे थे। इसी बीच काकोरी थानाक्षेत्र में उनकी कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे की सूचना यूपीडा को दी गई। यूपीडा के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का गेट काटकर तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
बेटे की शादी का सामान लेकर लौट रहे थे घर
मूलरूप से बिहार के गया निवासी संजय कुमार गाजियाबाद में व्यापार करते थे। आगामी 18 नवंबर को उनके बेटे सौरभ का तिलक था और फरवरी में उसकी शादी तय थी। उन्होंने अपने दोनों बेटों को शादी की शॉपिंग के लिए गाजियाबाद बुलाया था। इसके बाद तीनों लोगों ने मिलकर गहने, कपड़े, गिफ्ट और अन्य सामान खरीदा। रविवार की सुबह तीनों लोग वापस बिहार जा रहे थे। इसी बीच काकोरी में टोल प्लाजा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सड़क पर बिखरा सामान, गेट काटकर निकाले शव
हादसे की सूचना पर यूपीडा की एक टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद काकोरी पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कार का गेट काट कर तीनों शवों को बाहर निकाला। यहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, गाड़ी से पुलिस को करीब 8 लाख की नकदी, जेवर, कपड़े और अन्य उपहार मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह सारा सामान बेटे सौरभ की शादी के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन बीच में हादसा हो गया। वहीं, हादसे के बाद काफी देर तक हाइवे पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस ने कड़ी मशक्कत की बाद इस पर काबू पाया। हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी है। सूचना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।