×

Lucknow News: अलीगंज में अचानक धूं-धूं कर जल उठा ट्रांसफार्मर, बाल्टी में पानी लेकर दौड़े स्थानीय लोग, टला बड़ा हादसा

Lucknow News: मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। जब तक दमकल की गाड़ी आती तब तक क्षेत्र के लोगों ने ही मोर्चा संभाल लिया और बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने के लिए चल पड़े।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 April 2025 12:19 PM IST
Lucknow News: अलीगंज में अचानक धूं-धूं कर जल उठा ट्रांसफार्मर, बाल्टी में पानी लेकर दौड़े स्थानीय लोग, टला बड़ा हादसा
X

अलीगंज में अचानक धूं-धूं कर जल उठा ट्रांसफार्मर   (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ में भीषण गर्मी का आगाज होते ही अलग अलग इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती हैं। इन्हीं घटनाओं के बीच गुरुवार सुबह लखनऊ के अलीगंज में पावर हाउस के पास सेक्टर सी में सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। जब तक दमकल की गाड़ी आती तब तक क्षेत्र के लोगों ने ही मोर्चा संभाल लिया और बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने के लिए चल पड़े।

ट्रांसफार्मर के पास खड़ी कार को लोगों ने मौके से हटाया

घटना के दौरान ट्रांसफार्मर से उठ रही आग की लपटें करीब 15 से 20 फ़ीट ऊपर की ओर बढ़ रहीं थीं। तेजी से फैल रही आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर ट्रांसफार्मर के बगल में एक कार भी खड़ी थी, जिसे बड़ा हादसा होने के डर से लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वहां से किनारे लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने सभी स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों का कहना है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई वाहन आग की चपेट में आया है।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, ओवर लोड की वजह से लगी आग

आग लगने की सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना की गई। पॉवर हाउस से संपर्क करके इलाके की बिजली बंद कराई गई, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो। दमकल कर्मियों ने करीब साढ़े घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट या ओवर लोड की वजह से लगी है। शुरुआती जांच में इसके अलावा कोई अन्य कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story