TRENDING TAGS :
UP Board Result 2025: प्रगति और आयुष ने लखनऊ का नाम किया रोशन, बने टॉपर, जानें कितने प्रतिशत मिले अंक
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति और आयुष ने लखनऊ जिले में नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया है।
UP Board Result 2025 (photo: social media )
Lucknow News: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है। बोर्ड ने दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 81.17 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं लखनऊ का पासिंग प्रतिशत 92.78 रहा है। बता दें कि पूरे प्रदेश से 53,832 विद्यार्धियों मे से 51,080 ने परीक्षा दिया था। इनमें से 47393 विद्यार्थी पास हुए हैं। तो वहीं लखनऊ जिला जेल के 8 बंदी भी इस परीक्षा में पास हुए हैं।
अंशिका के पिता ड्राइवर, दीपिका के पिता लकड़ी के काम से जुड़े
राजधानी लखनऊ की 94.83 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल में दूसरा स्थान पाने में सफल टॉपर अंशिका यादव के पिता ने न्यूजट्रैक को बताया कि उन्हें बेहद गर्व और खुशी है कि बेटी ने हाईस्कूल में इतने अच्छे नंबर लाकर पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। अंशिका के पिता एंबुलेंस ड्राइवर और मां आरती गृहणी हैं।
वहीं लखनऊ के बाल निकुंज स्कूल की दीपिका शर्मा इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.60 अंक पाकर टॉपर की श्रेणी में दूसरे स्थान पर हैं। दीपिका ने न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया कि उनके पिता कारपेंटर का काम करते हैं और मां सीमा शर्मा एक गृहणी हैं। दीपिका शर्मा आईएएस बनना चाहती हैं।
Anshika yadav and Deepika Sharma
ब्राइटलैंड के बच्चों ने किया कमाल
- ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज के छात्रों ने इस साल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इंटर की हर्षिता जौहरी ने 90.6% अंक प्राप्त किए, जबकि हाईस्कूल के छात्र आयुष सिंह ने 93.3% अंक के साथ सफलता हासिल की। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने स्कूल का नाम रोशन किया है।
- इस सफलता के लिए स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ये छात्र और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।
- लखनऊ के हाईस्कूल टॉपर
- यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति और आयुष ने लखनऊ जिले का नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। इसके अलावा, सफल मिश्रा और रितेश कुमार ने भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में जगह बनाई है। श्रेयांश अस्थाना और अंशिका यादव ने 94.83 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि सूर्य चंद्रा और यशी सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे। अन्य प्रमुख छात्रों में भारत यादव (94.33%), ओम कुमार (94.33%), शाइक खान (94.17%), आविका दीक्षित (93.83%), प्रियांशी मौर्या (93.83%), लवी सिंह चौहान (93.67%), अंजली शर्मा (93.50%), आशुष सिंह चौहान (93.33%), दानिश यामिन (93.33%), करीना कुमारी (93.33%), विशेष सिंह (93.33%), रिद्धिमा अवस्थी (93.33%) और अंश वर्मा (93.17%) शामिल हैं।
लखनऊ के इंटरमीडिएट टॉपर
इंटरमीडिएट परीक्षा में एसकेडी एकेडमी इंटर कॉलेज, राजाजीपुरम के आयुष कुमार मौर्य ने 92.80 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। ब्राइटलैंड स्कूल के हर्षिता जौहरी और बाल निकुंज स्कूल की दीपिका शर्मा ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। पायनियर मोंटेसरी स्कूल के तेजस मिश्रा और फारिहा फातिमा ने 90.20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रमुख छात्रों में अविनाश शुक्ला (90.00%), आख्या गुप्ता और नीतिन कश्यप (89.60%), साहिबा आरिफ, हर्ष मौर्या और मो. अरशद (89.40%), सचिन रावत, सद्दाम अली और सुहानी वर्मा (89.20%), विशेष गुप्ता (89.00%), वंशिका गुप्ता (88.80%), अदिबा नाज, करिश्मा रावत, अक्षत दीक्षित और अंशिका त्रिपाठी (88.60%) शामिल हैं।