TRENDING TAGS :
Crime News: मोहम्मद अरमान व सहीम अंसारी बनाते थे फर्जी सर्टिफिकेट, एसटीएफ ने चार आरोपियों को दबोचा
Lucknow News: एसटीएफ को विगत काफी समय से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी दस्तावेज व फ्रेंचाइजी देने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इसकी जांच में एसटीएफ समेत पुलिस की विभिन्न टीमें लगी थी।
Lucknow News (Pic:UP STF)
Lucknow News: यूपी एसटीएफ (UP STF) ने फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी लेकर दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को लखनऊ से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अरमान पुत्र मो0 इस्माल निवासी ग्राम, कुन्डासर थाना फकरपुर जनपद बहराइच, सहीम अंसारी पुत्र कलीमुद्वीन अंसारी निवासी ग्राम नकटहा बसटेला थाना तुरपट्टी जनपद कुशीनगर, मोहम्मद अफजल पुत्र मैनुद्वीन अहमद निवासी ग्राम संदहा थाना सरांय ख्वाजा जिला जौनपुर से है। आरोपियों से पुलिस ने 03 अदद लैपटाप, 05 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैनकार्ड, 15 अदद कूटरचित दस्तावेज और 1,25,560/- (एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ साठ रूपये) नकद बरामद की।
ऐसे बनाते थे फर्जी सर्टिफिकेट
दरअसल, एसटीएफ को विगत काफी समय से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी दस्तावेज व फ्रेंचाइजी देने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इसकी जांच में एसटीएफ समेत विभिन्न टीमें लगी थी। वहीं बीते माह एसटीएफ ने 436 फ्रेंचाइजी देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 03 अभियुक्तो को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग मोहम्मद साहिल निवासी गाजियाबाद से फर्जी वेबसाइट एवं साफ्टवेयर के माध्यम से कूटरचित जन्म, मृत्यु एवं कोविड वैक्सीन प्रमाण-पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी ले रखी है। जिसका प्रयोग कर लोगों का कूटरचित/फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जाते है।
चाचा करता था मदद
इसी दस्तावेजों के आधार पर लोग निवास प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेते है इस निवास प्रमाण पत्र के से भारत का आधार कार्ड बनवा लेते है। यह प्रमाणपत्र हम लोगों द्वारा लैपटाप एवं डेस्कटाप के माध्यम से बनाये जाते है। इस कार्य के लिए हम लोग व्हाटसएप ग्रुप, टेलीग्राम के माध्यम से जनता के व्यक्तियों से सम्पर्क करते है। आरोपी ने आगे कहा कि मेरे चाचा जाबिर अंसारी जो ग्रामीण डाक सेवा में संविदा कर्मी है, उनको डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने की आईडी दी गयी है। उस आइडी का प्रयोग कर हम लोगों द्वारा बनाये गये कूटचरचित जन्म प्रमाणपत्रों के माध्यम से मेरे चाचा द्वारा लोगों के फर्जी आधार कार्ड तैयार किये जाते है व उसमें करेक्शन किये जाते है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गतिविधियों व उनके द्वारा फर्जी तरीके से बनाये गये जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर सम्भावित बनाये गये आधार कार्ड के सम्बन्ध में पुलिस जानकारी प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में मु0अ0स0 683/2023 धारा 34/188/419/420/467/468/471/411/406 भा0द0वि0 व 66 सी व डी सूचना प्रोद्यौगिकी अधि0 में दाखिल किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।