TRENDING TAGS :
घरेलू सामान में बीच 2 करोड़ का गांजा! यूपी STF ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 8.26 क्विंटल माल बरामद
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बलिया में दो तस्करों को दो करोड़ के गांजे संग पकड़ा।
UP STF Busts Drug Racket 2 Arrested with 8.26 Quintal Ganja Worth 2 Crore in Ballia
UP News: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स यानी यूपी STF ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में दबिश देकर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 8.26 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। बताया जाता है कि तस्करों से बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार हुए तस्कर अरुणाचल प्रदेश से घरेलू सामान की आड़ में ट्रक से गांजा लाकर गाजीपुर व आस-पास के जिलों में सप्लाई करने वाले थे। यूपी STF को खुफिया सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें ट्रक, मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों में से एक विष्णु खरवार का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
घरेलू सामान की आड़ में लाई जा रही थी गांजे की खेप
यूपी STF को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नशे का बड़ा गैंग पूर्वांचल और पूर्वोत्तर राज्यों के रास्ते एक्टिव है। इसी क्रम में यूपी STF की टीम ने बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में भरौली-गाजीपुर रोड पर चौकी कोरण्टाडीह के पास तस्करों की घेराबंदी की। गुरुवार देर रात करीब 1 बजे संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर घरेलू सामान की आड़ में गांजे की भारी खेप छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे टीम ने बरामद कर लिया।
दो तस्कर हुए गिरफ्तार, 2 करोड़ का गांजा बरामद
यूपी STF ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें गाजीपुर के रहने वाले विष्णु खरवार नाम के आरोपी और असम के रहने वाले आरोपी सुकुर अली का नाम शामिल हैं। गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों के कब्जे से 8.26 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एक ट्रक, 3 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 7 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
अरूणाचल प्रदेश से घरेलू सामान के बीच लोड हुआ था गांजा
यूपी STF टीम की ओर से हुई पूछताछ में शातिर तस्कर विष्णु खरवार ने बताया कि ट्रक उसी का है और असम के मजबत मार्केट में एक विनोद झा ने अरुणाचल प्रदेश से घरेलू सामान के बीच गांजा लोड कराया था। इसकी सप्लाई गाजीपुर और आसपास के जिलों में की जानी थी। वहीं सुकुर अली ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और विष्णु ने उसे ट्रक चलाने के लिए 20 हजार रुपये देने का वादा किया था। यूपी STF ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विष्णु खरवार साल 2010 में गौ हत्या निवारण अधिनियम और 2018 में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। अब फिर से वह गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़कर काम कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नरही थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले में धारा 8/20/25/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!