Lucknow News: रात में ताला लगे घरों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम, चिनहट पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, ज्वैलरी व रकम बरामद

Lucknow News: DCP ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए चारों अभियुक्तों ने बीते 16 व 17 मार्च की मध्य रात्रि को बाबा हास्पिटल रोड पर स्थित कौस्तुभ इन्क्लेब के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 April 2025 4:35 PM IST
Lucknow News: रात में ताला लगे घरों में चोरी की घटना को देते थे अंजाम, चिनहट पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, ज्वैलरी व रकम बरामद
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में लखनऊ पुलिस ने अपनी गश्त को बढ़ाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी तेज कर दी है। मंगलवार को लखनऊ की चिनहट थाना पुलिस ने घरों में रेकी करके देर रात चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सूरज वर्मा, श्याम सुन्दर उर्फ गोलू, मो0 शमीम और आकाश यादव नाम के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। DCP ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए चारों अभियुक्तों ने बीते 16 व 17 मार्च की मध्य रात्रि को बाबा हास्पिटल रोड पर स्थित कौस्तुभ इन्क्लेब के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया।


घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी व रकम उड़ा ले गए थे चोर

पुलिस टीम ने बताया कि इस मामले को लेकर बीते 17 मार्च को रोहित कुमार सिंह नाम के वादी की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया था कि अज्ञात चोर के द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर से सोने चांदी के जेवरात व भारी नगदी चोरी कर ली गयी है। मामले में धारा 305 (A), 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच के साथ मैनुअल इनपुट व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर इस मामले से जुड़े 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

3 चोर फरार, कब्जे से चोरी के माल के साथ 2 वाहन बरामद

पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के सिराजुद्दीन, रिंकू कनौजिया और शंकर उर्फ रोहन कश्यप नाम के 3 शातिर अभियुक्त अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के कब्जे से 4 बटन नुमा टिकिया व एक सफेद धातु की कमर करधनी के साथ एक जोड़ी पायल और नकद 2,49,000 रूपये बरामद हुए हैं। इसके साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त 1 ओमनी व वरना कार बरामद हुई है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story