×

UP News: इन दो राज्यों के बाद यूपी के बैंकों में जमा है सबसे ज्यादा पैसा, देश में टॉप पर है यह प्रदेश

UP News: बैंकों की वित्तीय स्थिति किसी भी राज्य की मजबूत अर्थव्यवस्था का इंगित करती है। बैंकों में जमा धन का बढ़ा हुआ ग्राफ निवेश, औद्योगिक विकास और आय में वृद्धि का संकेत होता है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 Dec 2024 11:36 AM IST
up bank
X

यूपी के बैंकों में जमा है सबसे ज्यादा पैसा (न्यूजट्रैक)

Banks of UP: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की वित्तीय स्थिति का अध्ययन का रिपोर्ट जारी की है। आरबीआई द्वारा बैंकों की वित्तीय स्थिति की रिपोर्ट के अनुसार देश में महाराष्ट्र के सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा धन जमा है। महाराष्ट्र के सरकारी बैंकों में 46 लाख करोड़ रुपए जमा हैं। वहीं महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर हैं। दिल्ली के सरकारी बैंकों में 18 लाख करोड़ रुपए की पूंजी जमा है।

वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जमा धन के मामले में तीसरे पायदान पर है। उत्तर प्रदेश के सरकारी बैंकों में 17.45 लाख करोड़ रुपए की धनराशि जमा है। हालांकि ऋण जमा अनुपात (सीडीआर) के मामले में उत्तर प्रदेश के बैंकों की स्थिति बेहद कमजोर है। बैंकों की वित्तीय स्थिति किसी भी राज्य की मजबूत अर्थव्यवस्था का इंगित करती है। बैंकों में जमा धन का बढ़ा हुआ ग्राफ निवेश, औद्योगिक विकास और आय में वृद्धि का संकेत होता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिहाज से देश को छह रीजन में विभाजित कर अध्ययन करने के बाद डाटा पेश किया है। आरबीआई ने बैकों को उत्तर क्षेत्र, उत्तर-पूर्व क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र, केंद्रीय क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र में राज्यों को विभाजित किया है। केंद्रीय क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं।

इन चार राज्यों के अलग-अलग सरकारी बैंकों में कुल जमा धनराशि 28.30 लाख करोड़ रुपये है। इसमें 17.45 लाख करोड़ रुपये अकेले उत्तर प्रदेश के बैंकों में जमा हैं। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में कोरोना काल के दौरान यूपी के वाणिज्यिक बैंकों में 11.45 लाख करोड़ की पूंजी जमा थी। सालों सालों में यह धनराशि छह लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। जमा धनराशि के मामले में कभी कर्नाटक से पीछे रहने वाला उत्तर प्रदेश अब काफी आगे निकल चुका है।

एक साल में बैंकों में जमा हुए 25 लाख करोड़ रुपए

साल 2023 में देश के अलग-अलग सरकारी बैंकों 187 लाख करोड़ रुपये की धनराशि जमा थी। साल 2024 में यह धनराशि बढ़कर 212 लाख करोड़ रुपये हो गई है। यानि एक साल के भीतर देश के सरकारी बैंकों में 25 लाख करोड़ रुपये अधिक जमा हुए हैं। साल 2020 कोरोना काल की अपेक्षा इस वर्ष बैंकों के खातों में 75 लाख करोड़ रुपये ज्यादा जमा हुए हैं। साल 2020 में बैंकों में कुल 137 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जमा थी।

बैंकों में जमा पूंजी के मामले में देश के पांच शीर्ष राज्य

महाराष्ट्र -46.67 लाख करोड़ रुपये

दिल्ली -18.55 लाख करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश -17.45 लाख करोड़ रुपये

कर्नाटक -16.82 लाख करोड़ रुपये

तमिलनाडु -13.44 लाख करोड़ रुपये।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story