TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'विश्व अल्जाइमर दिवस' पर युवाओं को किया गया जागरुक
Lucknow News: स्कूल ऑफ होम साइंस एवं डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट और फैमिली स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को अल्जाइमर से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी।
Lucknow News(Pic:Newstrack)
Lucknow News: 'विश्व अल्जाइमर दिवस' के अवसर पर गुरुवार को 21 सितम्बर को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में युवाओं को जागरुक किया गया। उसमें बताया गया कि वृद्ध जन ही नहीं युवा भी अल्जाइमर से प्रभावित हो रहे हैं। इस बीमारी में याददाश्त की कमी हो जाती है। इसके कारण रोगी निर्णय नही ले पाते हैं और स्पष्ट रूप से अपनी बात भी नहीं अभिव्यक्त कर पाते हैं। इसकी वजह से सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं की गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं।
स्कूल ऑफ होम साइंस एवं डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट और फैमिली स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को अल्जाइमर से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत हरदयाल एजूकेशनल एण्ड ऑर्फेन वेलफेयर सोसाइटी की प्रोग्राम हेड अंशिमा श्रीवास्तव थीं। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ होम साइंस की डीन प्रो. यू.वी. किरन ने बताया कि अल्जाइमर युवाओं को प्रभावित कर रहा है। इसका मंच संचालन का कार्य डॉ.के.शर्मिला द्वारा किया गया।
संत हरदयाल एजूकेशनल एण्ड ऑर्फेन वेलफेयर सोसाइटी की प्रोग्राम हेड अंशिमा श्रीवास्तव ने अल्जाइमर ने अल्जाइमर के प्रति युवाओं को सचेत रहने का संदेश दिया। अंत में डॉ. शालिनी अग्रवाल ने सभी को कार्यक्रम से जुडने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. प्रीति मिश्रा, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रचना गंगवार डॉ. प्रियंका सरन सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


