TRENDING TAGS :
X-Ray Technician Bharti Ghotala: योगी सरकार सख्त जांच तेज हुई, सभी जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट तलब
योग्यता में अनियमितता पर केंद्र ने मांगी जांच रिपोर्ट, संविदा नियुक्तियों पर बड़ा सवाल
X-ray Technician recruitment scam( image from Social Media)
X-Ray Technician Bharti Ghotala: एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती घोटाले पर अब स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। राज्यभर के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) से सेवाओं में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियनों की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने साफ किया है कि जिलों से मिली जानकारी का मिलान महानिदेशालय के दस्तावेजों से किया जाएगा।
भर्तियों पर सवाल
एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती को लेकर 2008 और 2016 में भी सवाल उठे थे। अब लगातार जिलों के अस्पतालों से ऐसे फर्जी टेक्नीशियन सामने आ रहे हैं, जो नियुक्ति के बाद काम छोड़कर गायब हो जाते हैं। सबसे गंभीर मामला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत हुई संविदा नियुक्तियों का है।
बिजनौर, अमरोहा और बागपत में वर्ष 2012-13 में आठ ऐसे लोगों की भर्ती की गई, जिनके पास इस पद के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता ही नहीं थी। दरअसल, एक्स-रे टेक्नीशियन पद के लिए नियम अनुसार स्टेट मेडिकल फैकल्टी की ओर से दो वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य है। इसके बावजूद, ऐसे अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई जिनके पास बैचलर ऑफ रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी की डिग्री थी।
नियम और अनियमितताएं
सेवा नियमावली 1986 और स्टेट मेडिकल फैकल्टी के 2023 में जारी निर्देशों में भी यह स्पष्ट किया गया है कि एक्स-रे टेक्नीशियन पद के लिए केवल डिप्लोमा मान्य है। सूचना का अधिकार (RTI) के जवाब में एनएचएम ने भी यही जानकारी दी थी। इसके बावजूद, संविदा नियुक्तियों में विभागीय अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार कर मनमानी की।
केंद्र सरकार की दखल
इन नियुक्तियों पर संदेह जताते हुए भारत सरकार के अवर सचिव ने एनएचएम निदेशक को जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद एनएचएम मुख्यालय ने शिकायतकर्ताओं से शपथ पत्र पर लिखित शिकायत मांगी है। इस बीच, एनएचएम के महाप्रबंधक ने कहा कि फिलहाल इस मामले की आधिकारिक जानकारी उनके पास नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई तय की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!