×

Lucknow News: 'मम्मी जी! आज के बाद नहीं मिलेंगे...', जज की पत्नी ने लगाया चोरी का आरोप, तनाव में आकर युवक ने किया सुसाइड

Lucknow News: लखनऊ में बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान रोड के रहने वाले 35 वर्षीय महेश निषाद ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 April 2025 8:47 PM IST
Lucknow News
X

young man committed suicide troubled by harassment of judge wife in lucknow

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बुधवार को लक्ष्मण मेला मैदान रोड के रहने वाले 35 वर्षीय महेश निषाद ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक महेश जज के घर में रसोइए का काम करते थे। जज की पत्नी की ओर से महेश पर चोरी का इल्जाम लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर महेश ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

4 साल से जज के घर में काम करता था महेश, चोरी का लगा आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महेश निषाद अलीगंज में रहने वाले जज के घर में बीते 4 साल से खाना बनाने का काम करता था। मृतक की पत्नी कविता ने बताया कि जज के घर होली के ठीक दूसरे दिन ही साढ़े 6 लाख की चोरी हो गई थी, जिसका आरोप महेश पर लग गया। उस दौरान जज की ओर से महेश को कॉल करके घर बुलाया गया लेकिन शराब के नशे में होने की वजह जे महेश जज के घर नहीं गया। पत्नी के अनुसार, अगले दिन जज मृतक महेश के घर आए और महेश के साथ उसकी पत्नी कविता को अपने साथ ले गए। कुछ ही देर बाद महेश पत्नी को ये कहकर वापस भेज दिया कि थोड़ी देर में महेश आ जायेगा।

देर रात घर नहीं पहुंचा महेश, जज बोले - पुलिस को दे दिया

परिजनों के मुताबिक, देर रात तक जब महेश घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग जज के पास पहुंचे, उन्होने बताया कि महेश को पुलिस को सौंप दिया। परिवार थाने पहुंचा तो महेश वहां भी नहीं मिला। बताया जाता है कि अगले दिन परिवार जब वापस जज के घर पहुंचा तो सर्वेंट क्वार्टर में महेश घायल अवस्था में पड़ा मिला। उस दौरान महेश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इस घटना के बाद परिवार महेश को लेकर थाने पहुंचा।

कॉल कर के डेढ़ लाख रुपये देने का दबाव बना रहीं थी जज की पत्नी

मृतक महेश की परिजनों का आरोप है कि जज की पत्नी लगातार महेश को कॉल करके चोरी का आरोप लगाकर मानसिक प्रताड़ना दे रही थीं। इतना ही नहीं, बीते मंगलवार को जज की पत्नी की ओर से मृतक महेश जे डेढ़ लाख रुपए देने का दबाव बनाया गया। बताया जाता है कि बुधवार सुबह महेश की पत्नी महेश को चाय दे कर पड़ोस में चली गई। इसी बीच महेश ने एक वीडियो बनाया और जज की पत्नी को भेजा। फिर पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story