Lucknow News: 'जीजा को पराठा खिलाने लाया साला... देर हुई तो दुकानदार पर चाकू से हमलाकर हुआ फरार', आरोपी की तलाध में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस घायल दुकानदार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 April 2025 7:52 PM IST
Lucknow News
X

youth attacked shopkeeper with knife and escaped in Naka police station area lucknow

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बावजूद इसके लोगों में पुलिस का खौफ दिखता नजर नहीं आ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मामूली विवाद में एक युवक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दुकानदार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराकर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है ये पूरा विवाद पराठा देरी से बनने को लेकर हुआ था। हालांकि, पुलिस ने मामले में मुकदमा सर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीजा को पराठा खिलाने दुकान लाया था युवक

पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच के बड़का केशवापुर के रहने वाले बब्बू लखनऊ के नाका इलाके में पराठे की दुकान लगाते हैं। उनके साथी ही बब्बू के गांव का सोनू भी रहता है। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर के समय सोनू नाका स्थित बब्बू की दुकान पर अपने जीजा के लिए पराठा लेने आया था। मौके पर दुकान पर भारी भीड़ होने के चलते बब्बू ने सोनू से कुछ देर इंतजार करने की बात कही। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद सोनू आग बबूला हो गया और कहासुनी के बाद अपने जीजा को लेकर बिना पराठा लिए ही मौके से चला गया।

वापस लौट कर आया आरोपी, दुकानदार पर हमला करके हुआ फरार

पुलिस ने बताया कि सोनू अपने जीजा को बब्बू की दुकान से वापस लेकर चला गया और थोड़ी देर बाद अकेले ही दुकान पर दोबारा आकर दुकान संचालक बब्बू से गाली गलौच करने लगा। दुकान संचालक बब्बू ने जब गाली गलौच करने से मना किया तो सोनू ने दुकान संचालक बब्बू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने धमकी देने लगा। घटना के बाद आसपास मचे हड़कंप के बीच लोग जमा होने लगे। पकड़े जाने के डर से आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया।

घायल दुकान संचालक को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

चाकूबाजी की सूचना मिलते ही नाका थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आनन फानन में घायल दुकान संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने इस घटना को लेकर बताया कि जांच में सामने आया है कि दुकान संचालक बब्बू और आरोपी सोनू एक ही गांव के रहने वाले हैं व पूर्व से परिचित हैं। विवाद पराठा खरीदने को लेकर था या कोई और, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए अलग अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story