TRENDING TAGS :
लखनवी पकवानों के साथ आया अमेरिकन चिकेन, पहले रेस्टोरेंट में अधिकारियों ने लिया ज़ायक़ा
यह रेस्टोरेंट सिटी के सिंगापुर माल में खोला गया है। इस रेस्टोरेंट की शहर में यह पहली फ़ूड चेन है। इस चेन की स्थापना 1953 में अमेरिका में हुई थी।
लखनऊ: राजधानीवासी अब अमेरिकन स्टाइल के चिकेन का जायका भी ले सकेंगे। शनिवार को अमेरिकन स्टाइल के इस ब्रॉस्टर चिकेन रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ। यह रेस्टोरेंट सिटी के सिंगापुर माल में खोला गया है। इस रेस्टोरेंट की शहर में यह पहली फ़ूड चेन है। इस चेन की स्थापना 1953 में अमेरिका में हुई थी। इसका उद्घाटन सिंगापुर मॉल में आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा और आईआरएस अधिकारी अखिलेन्द्र यादव, जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स मुम्बई, ने संयुक्त रूप से किया।
यूपी और उत्तराखंड में खुलेंगी इसकी फ़ूड चेन
ब्रॉस्टर चिकेन के मालिक अतुल मौर्या ने बताया कि शनिवार को सिंगापुर मॉल के तीसरे तल पर इस फ़ूड चेन के पहले आउटलेट का इनॉगरेशन किया गया। इस मौके पर आईपीएस नवनीत सिकेरा और आईआरएस अखिलेन्द्र यादव के अलावा कई अधिकारी और जाने माने लोग मौजूद थे।
अतुल मौर्या ने बताया कि अभी ये शुरुआत है, आगे चलकर पूरी यूपी और उत्तराखंड में इस रेस्टोरेंट के कई आउटलेट खुलने हैं।
आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने मौके पर ब्रॉस्टर चिकेन को चखा और कहा ये जायका लखनऊ वालों को ज़रूर लुभायेगा।
आईआरएस अधिकारी अखिलेन्द्र यादव ने भी ब्रॉस्टर चिकेन की लंबी वैरायटी की प्रशंसा की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!