लिरिक्स अकादमी राजाजीपुरम, इंदिरानगर के बच्चों ने मचाया धमाल

राम केवी
Published on: 20 Jan 2019 10:29 PM IST
लिरिक्स अकादमी राजाजीपुरम, इंदिरानगर के बच्चों ने मचाया धमाल
X

लखनऊ शनिवार को संगीत नाटक अकादमी में शनिवार को संगीत नाटक अकादमी में लिरिक्स अकादमी की ओर से लिरिक्स अकादमी ऑफ म्युजिक की ओर से आयोजित लैंप्स फिएस्टा सीजन-7 के तीसरे दिन सांस्कृति कार्यक्रम हुए और रविवार को चौथे दिन भी कई कार्यक्रम हुए । कार्यक्रम में कथक, भरतनाट्यम, वेस्टर्न के साथ बॉलीवुड डांस में बच्चों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम में इंदिरानगर, राजाजीपुरम शाखा के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भरतनाट्यम नृत्य से हुई। पूनम बोस के निर्देशन में सपना अनुष्का, पूर्वी, शांभवी, अंशिका, दिव्या आदि ने भावपूर्ण नृत्य करके सभी का मन मोह लिया।

बॉलीवुड डांस में आदविक, अभिनव, गुंजन, दक्ष, अध्यन ने आंख मारे ओ लड़की आंख मारे... गीत पर डांस करके सभी माहौल में जोश भर दिया। वेस्टर्न डांस जूनियर में देव वर्मा, अक्षर, अनिका, आर्या, अक्षिता, उत्कर्ष आरोही, ने ढिनका चिका ढिनका चिका... गीत पर बच्चों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

वहीं गायन में बच्चों ने नए पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। गिटार पर सीनियर ग्रुप के बच्चों ने दीवानी मैं दीवानी मस्तानी हो गई... गीत की धुने निकाल कर समां बांधा।

इसके अलावा कई बच्चों ने बॉलीवुड गीतों के साथ भरतनाट्यम व कथक के पारंपरिक रंगों को पेशकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में अकादमी से संस्थापक आरके मिश्रा ने कहाकि हमारी अकादमी बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती है, बच्चे की प्रतिभा को निखार कर उन्हें मंच देना ही हमारा उद्देश्य है।

कार्यक्रम में गल्फ ऑयल की ओर से ए रहमान अंसारी व एलजी कंपनी की ओर से दीपक जी ने दीप प्रज्वलन किया। इस मौके पर धीरज हिरानी, प्रीति सिंह, नृपेश राठौर, पूजा मखीजा, अमित सिंह, अजीत उपाध्याय, विशाल पांडे, अर्चना मिश्रा, संदीप केसरी, अक्षय सिंह, राहुल वर्मा रहे

राम केवी

राम केवी

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!