प्यासी हथनी को बाल्टीभर पानी देख आया गुस्सा, महावत को पटक कर रौंदा

Newstrack
Published on: 20 Jan 2016 12:29 PM IST
प्यासी हथनी को बाल्टीभर पानी देख आया गुस्सा, महावत को पटक कर रौंदा
X

बहराइच: कतर्नियाघाट रेंज में चंपाकली नाम की प्यासी हथनी ने गुस्से में आकर महावत को ही रौंद दिया। महावत हथनी के लिए एक बाल्टी पानी लेकर आया। इससे चंपाकली की प्यास नहीं बुझी तो गुस्से से बेकाबू हो गई। महावत को अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया और सीने पर पैर रख कुचलने लगी। बचाने आए दूसरे सहयोगी को भी उसने पटक दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे वनकर्मियों ने किसी तरह उसे काबू किया। दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।

वन विभाग के अधिकारी ने और क्या कहा?

* डीएफओ आशीष तिवारी ने बताया कि कतर्नियाघाट वन संरक्षित क्षेत्र है।

* यहां विभाग ने गश्त और पर्यटन के लिए जयमाला और चंपाकली दो हथनी रखी है।

* रामप्रसाद और नजाकत अली नाम के दो व्यक्ति इनकी देखभाल करते हैं।

* ये भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। हथनी को काबू में कर लिया गया है।

* ये भी कहा हथनी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लखनऊ से डॉक्टर बुलाए गए हैं ।

* महावत और उसके सहयोगी का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों की हालत नाजुक है।

* घायलकर्मी के इलाज के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। जरूरत पड़ने पर लखनऊ भेजा जाएगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!