TRENDING TAGS :
UP Election 2022: अब रामगोपाल यादव के करीबी कुलदीप गुप्ता ने सपा का साथ छोड़ा, BSP में हुए शामिल
कुलदीप यादव इटावा की सदर से पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के चुनाव चिन्ह पर मैदान पर उतरे थे।
कुलदीप गुप्ता
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व इटावा सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे कुलदीप गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। कुलदीप गुप्ता ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुए अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही कुलदीप गुप्ता बसपा में भी शामिल हो गए हैं।
कुलदीप यादव इटावा की सदर से पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के चुनाव चिन्ह पर मैदान पर उतरे थे। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में टिकट कटने पर कुलदीप गुप्ता ने बसपा में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही बसपा ने कुलदीप गुप्ता को इटावा की सदर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप गुप्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के काफी करीबी है। लेकिन अखिलेश यादव ने जब कुलदीप गुप्ता की जगह सर्वेश शाक्य को इटावा सीट से टिकट दे दिया। तब कुलदीप यादव समाजवादी पार्टी से खफा होकर बसपा में जा शामिल हुए।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से साल 2012 में टिकट न मिलने पर सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़े थे। और पांच हजार वोटों से जीत हासिल की थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!