TRENDING TAGS :
बच्चो को लुभाने की बाजार की एक और चाल, अब जादुई मग
योगेश मिश्र
लखनऊ। बच्चों को लुभाने की कोई भी कोशिश बाजार छोडने को तैयार नहीं है। तभी तो यदि आपका लाडला बच्चा दूध न पी रहा हो तो भी उसे लुभाने के लिये पाटरी उद्योग ने अभिनव प्रयोग शुरू कर दिया है।
ये भी देखें: रेल कर्मियों ने शुरू किया अभियान, अफसरों की पोल खोलेंगे
खुर्जा के पाटरी कारखानों में बच्चों के लिये जादुई मग तैयार किये जा रहे हैं। इन मगों में गर्म कुछ भी डालते ही अलग-अलग किस्म से उकेरे गये चित्र चमकते हुये उभर आते हैं। पर तरल पदार्थ ठंडा होते ही चित्र गायब हो जाता है।
ये भी देखें: देश में अलग टाइम जोन बनाने की तैयारी, क्यों है जरुरत…क्या होगा फायदा
दूध में डालकर पीये जाने वाला पौष्टिक पदार्थ बनाने वाली कंपनी ने इस जादुई मग को तैयार कराया। पौष्टिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी के ब्रांड एम्बेस्डर क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली हैं। मग में किये गये बदलाव के तहत साधारण रंगों की जगह सिरेमिक रंगों का उपयोग किया गया है। इन रंगों को चमकने के लिये अधिक तापमान की जरूरत होती है।
ये भी देखें:प्रदूषण और शहरीकरण के चलते 687 पौधों और जीवों की प्रजातियां संकट में
सिरेमिक रंग और ऑरगेनिक केमिकल को मिलाकर मनचाही फोटो या डिजाइन तैयार की जाती है। जिस तरह की डिजाइन और फोटो से बच्चे खुश होते हैं उसे मग पर उकेर दिया जाता है। गर्म पदार्थ डालने पर उभरा हुआ फोटो बच्चों को जादुई ऐहसास देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!