बाराबंकी विस्फोट: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, लाइसेंसी पटाखा दुकानों की भी जांच शुरू

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवैध तरीके से पटाखा बनाते समय मंगलवार को हुए भीषण धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे में गांव के आतिशबाज हसीब का दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि आसपास के कई घर भरभराकर गिर गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 26 Dec 2018 9:07 PM IST
बाराबंकी विस्फोट: मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, लाइसेंसी पटाखा दुकानों की भी जांच शुरू
X

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवैध तरीके से पटाखा बनाते समय मंगलवार को हुए भीषण धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसे में गांव के आतिशबाज हसीब का दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि आसपास के कई घर भरभराकर गिर गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मोदी सरकार का आखिरी दांव! ये एप करेगी भाजपा के कामकाजों का बखान

अवैध रूप से बनाए जा रहे थे पटाखे

बाराबंकी में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। कल देर शाम को एक घर में पटाखे बनाने के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया। विस्फोट इतनी तेज था कि देखते-देखते 5 घर इसकी जद में आ गए। विस्फोट की जानकारी मिलने पर बाराबंकी एसपी सतीश कुमार, एडीएम संदीप गुप्ता समेत आसपास के थानों की पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घरों से रुक-रुक कर हो रहे धमाके के कारण राहत कार्य में भी दिक्कतें आईं। जिसके चलते कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें.....वजन बढ़ने के डर से न कैंसल करें न्यू ईयर पार्टी! ये टिप्स आसानी से करेंगे वेट लॉस

विस्फोट में कई मकान ढह गए

विस्फोट इतना भीषण था कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। जब तक कुछ समझते, आतिशबाज का मकान ध्वस्त हो गया। धमाके की आवाज से काफी दूर तक दहशत फैल रही थी। हादसे की भयावहता इसी से समझी जा सकती है कि वहां काम कर रहे सूरज का क्षतविक्षत शव घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर मिला। वहीं हादसे के बाद गांव में अभी भी दहशत का माहौल है। जबकि जंगलों में पटाखे बनाने का काफी सामान अभी भी बरामद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें.....साल 2018 में इन 4 खूबसूरत हसीनाओं ने तोड़े कई आशिकों के दिल, सिंगल से हुईं जस्ट मैरिड

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

वहीं इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने दिए हैं। डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार गुप्ता करेंगे। डीएम ने बताया कि तीन लोगों को गांव के बाहर पटाखा बनाने का लाइसेंस मिला था। उसके बाद भी ये लोग आबादी के अंदर पटाखा बना रहे थे मजिस्ट्रेटी जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!