Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर की समीक्षा, दिए अहम निर्देश

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक की, जिसमें मेला क्षेत्र से लेकर प्रयागराज के बाहर जाने वाले मार्गों तक सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।

Newstrack          -         Network
Published on: 29 Jan 2025 10:39 PM IST (Updated on: 29 Jan 2025 10:44 PM IST)
CM Yogi
X

CM Yogi Adityanath (Photo: Social Media)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र से लेकर प्रयागराज के बाहर जाने वाले मार्गों तक सभी व्यवस्था पर गंभीरता से चर्चा की और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, "महाकुंभ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने का मार्ग, यातायात में किसी प्रकार की रुकावट नहीं होनी चाहिए। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।" उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रयागराज के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए अधिक से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनों और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए। इसके साथ ही, शहर और मेला क्षेत्र में यातायात सुचारु रूप से चलता रहे, इसके लिए प्रयागराज की ओर आने वाले हर मार्ग पर पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यातायात अवरुद्ध न हो।

मुख्यमंत्री ने होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं के लिए भोजन और पेयजल के पर्याप्त प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर और चित्रकूट प्रशासन को भी सतर्क रहने और सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने की हिदायत दी। महाकुंभ की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में मंडलायुक्त आशीष गोयल और एडीए के वीसी भानु गोस्वामी की तैनाती की गई है। इसके अलावा, पांच विशेष सचिवों को भी तैनात किया गया है ताकि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं समय पर और सही तरीके से पूरी हो सकें। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, प्रशासन ने तैयारियों को और तेज कर दिया है ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

महाकुंभ में 30 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!