TRENDING TAGS :
Maharajganj: घुघली रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट की मांग, विधायक ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
Maharajganj News: घुघली रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट स्थापित करने की मांग को लेकर एक विस्तृत पत्रक सौंपा। यह पत्रक जनपद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा की ओर से तैयार किया गया था।
घुघली रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट की मांग (photo: social media )
Maharajganj News: जिले में व्यापारिक गतिविधियों को गति देने और स्थानीय किसानों व उद्यमियों को सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सोमवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घुघली रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट स्थापित करने की मांग को लेकर एक विस्तृत पत्रक सौंपा। यह पत्रक जनपद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा की ओर से तैयार किया गया था।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मंत्री को अवगत कराया कि घुघली नगर तेजी से व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां के व्यापारी और किसान वर्तमान में माल ढुलाई के लिए गोरखपुर अथवा अन्य बड़े स्टेशनों पर निर्भर हैं, जिससे समय और लागत दोनों अधिक खर्च हो रहे हैं। यदि घुघली में रैक प्वाइंट की सुविधा उपलब्ध हो जाती है तो स्थानीय व्यापारियों, किसानों और उद्योगपतियों को सीधा लाभ मिलेगा। कृषि उपज, खाद्यान्न, सीमेंट, खाद-बीज तथा अन्य औद्योगिक सामग्री की ढुलाई न केवल आसान होगी, बल्कि इससे परिवहन लागत भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
फरेंदा तक नई रेल लाइन का निर्माण
विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से घुघली से महराजगंज होते हुए फरेंदा तक नई रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह परियोजना जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी और इसके साथ ही घुघली को निकट भविष्य में एक महत्वपूर्ण जंक्शन के रूप में विकसित किए जाने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी। इससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आम जनमानस को भी सुगम परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर रेल मंत्रालय के समक्ष रखा जाए और जनहित में शीघ्र निर्णय कराया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण जायसवाल भी मौजूद रहे। इनके साथ स्थानीय व्यापारियों ने भी उम्मीद जताई कि रैक प्वाइंट स्थापित होने से पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और रफ्तार मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!