TRENDING TAGS :
Maharajganj News: कन्हैया बाबा स्थान रामग्राम, उत्खनन कर रही पुरातात्विक टीम ने बिखरे ईंटों की बनाई डाक्यूमेंट्री
Maharajganj News: इस कार्य के कुशल सर्वेक्षण के लिए 15 सदस्यीय टीम डांक्टर आंफताब हुसैन के नेतृत्व में शनिवार को भी उपस्थित रही।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां चौक बाजार के कन्हैया बाबा स्थान का रामग्राम के रुप मे प्रमाणिकता के लिए उत्खनन करने लखनऊ से पहुंची भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण टीम। जिन्होंने छठवें दिन सम्पूर्ण टीले का लेआउट तैयार करने के बाद टीले के ऊपर बिखरी ईंटों को एकत्र कर डाक्यूमेंट्री बनाया। साथ ही जिस ट्रेंच के अंदर उत्खनन होना है, सफाई कराने के बाद उसे भी अपने डाक्यूमेंट्री में शामिल किया।
सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के जंगल मे स्थित है कन्हैया बाबा स्थान। जिसे भगवान बुद्ध के आठवें अस्थि अवशेष पर बने स्तूप की मान्यता के परिप्रेक्ष्य में उत्खनन के लिए सम्पूर्ण टीला क्षेत्र का ले आउट तैयार कर बिखरे ईंटों के टुकड़ों को एकत्रित कर उसे बारीकियों से देखा गया तथा उसकी वीडियोग्राफी की गई। इस कार्य के कुशल सर्वेक्षण के लिए 15 सदस्यीय टीम डांक्टर आंफताब हुसैन के नेतृत्व में शनिवार को भी उपस्थित रही, और रामग्राम होने की संभावना को देखते हुए चौक जंगल में स्थित कन्हैया बाबा स्थान पर उत्खनन कार्य जारी रहा।
उत्खनन के लिए विशेष औजार का प्रयोग
अधीक्षण पुरातत्वविद डा. हुसैन ने कहा कि उत्खनन के लिए विशेष औजार का प्रयोग किया जा रहा है। उत्खनन दल के सभी साथी व तकनीकी अधिकारी अपने-अपने कार्य में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को उत्खनन के दौरान ईंट के टुकड़े व महीन गिट्टी प्राप्त हुई । जैसे-जैसे उत्खनन कार्य आगे बढ़ेगा, विभन्न काल खंडों के अवशेष मिलने की संभावना है।