TRENDING TAGS :
महराजगंज : मिशन शक्ति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंडलायुक्त व डीआईजी की उच्च स्तरीय बैठक
महराजगंज में मिशन शक्ति पर उच्चस्तरीय बैठक: महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रशासन ने किए रणनीतिक निर्देश।
महराजगंज : महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से महराजगंज कलक्ट्रेट स्थित बुद्धा सभागार में मिशन शक्ति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा और डीआईजी गोरखपुर एस. चन्नप्पा ने की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मिशन शक्ति अभियान को घर-घर तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अभियान से जुड़ी सभी गतिविधियों की तस्वीरें और विवरण अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। गांवों और वार्ड स्तर तक पंपलेट वितरण, जागरूकता रैली और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं को सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112, एंटी-रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट पुलिस व्यवस्था जैसी सुविधाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया। आरटीओ विभाग को निर्देश दिए गए कि वाहनों से काली फिल्म हटाने के लिए अभियान चलाया जाए, ताकि महिला अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
बैठक के बाद डीआईजी एस. चन्नप्पा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित तथागत सभागार में मिशन शक्ति प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आगामी त्योहारों व भीड़भाड़ वाले आयोजनों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी। डीआईजी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पुलिसकर्मियों की तैनाती सादे कपड़ों में भी की जाए, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है कि महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!