Maharajganj: सांसद खेल स्पर्धा 14 अक्टूबर से होगी शुरू, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

Maharajganj News: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ जीवनशैली की नींव है। युवाओं में प्रतिस्पर्धा और भाईचारे की भावना भी खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है।

Upendra Kumar
Published on: 15 Sept 2025 3:16 PM IST
Maharajganj: सांसद खेल स्पर्धा 14 अक्टूबर से होगी शुरू, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच
X

सांसद खेल स्पर्धा 14 अक्टूबर से होगी शुरू  (photo: social media )

Maharajganj News: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महराजगंज सांसद पंकज चौधरी ने आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी सांसद खेल स्पर्धा 2025 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि खेल केवल शहरों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव-गांव तक उनकी संस्कृति और ऊर्जा पहुंचे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है, जो न्याय पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लॉक, विधानसभा और अंततः लोकसभा स्तर तक पहुंचेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ जीवनशैली की नींव है। युवाओं में प्रतिस्पर्धा और भाईचारे की भावना भी खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है।

फाइनल मुकाबले 25 दिसंबर को

उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष स्पर्धा का आयोजन 14 अक्टूबर से 25 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। फाइनल मुकाबले 25 दिसंबर को शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम, धनेवा–धनेई में संपन्न होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को पहचान देना है, बल्कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों को हर घर तक पहुंचाना भी है।

स्पर्धा में इस बार एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे प्रमुख खेल शामिल होंगे। साथ ही, खो-खो, नींबू दौड़, बोरी दौड़ और रस्साकसी जैसे पारंपरिक खेलों को भी जगह दी गई है। प्रतियोगिता चार वर्गों में होगी, जिसमें स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। योग को भी पहली बार प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया है।

इस पोर्टल पर ऑनलाइन करे आवेदन

पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक खिलाड़ी sansadkhelmahotsav.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ब्लॉक और नगरपालिका कार्यालयों में ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध रहेंगे।

प्रतियोगिता का प्रथम चरण 14 से 17 अक्टूबर तक सदर, परतावल, फरेंदा, नौतनवा और सिसवा ब्लॉकों में होगा। द्वितीय चरण 21 से 24 अक्टूबर तक पनियरा, धानी, मिठौरा, निचलौल और लक्ष्मीपुर में तथा तृतीय चरण घुघली और बृजमनगंज ब्लॉकों में आयोजित होगा। इसके बाद विधानसभा स्तर के मुकाबले होंगे और विजेता खिलाड़ी लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

विजेता खिलाड़ियों को मिलेंगे पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार

पंकज चौधरी ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की और कहा कि यह आयोजन न केवल फिट इंडिया आंदोलन को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर भी प्रदान करेगा।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय और सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया भी मौजूद रहे।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!