महराजगंज में डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ देखकर भावुक हुए मंत्री पंकज चौधरी, युवाओं से प्रेरणा लेने

Maharajganj News: महराजगंज में "चलो जीते हैं" डॉक्यूमेंट्री का विशेष प्रेरणादायक प्रदर्शन

Upendra Kumar
Published on: 18 Sept 2025 5:21 PM IST
महराजगंज में डॉक्यूमेंट्री ‘चलो जीते हैं’ देखकर भावुक हुए मंत्री पंकज चौधरी, युवाओं से प्रेरणा लेने
X

 Maharajganj News

Mahrajganj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और संघर्षमय जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “चलो जीते हैं” का विशेष प्रदर्शन गुरुवार को महराजगंज के अनंत सिनेप्लेक्स महुआ में किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।फिल्म देखने के बाद मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, “यह केवल एक डॉक्यूमेंट्री नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है। यह फिल्म हर व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देती है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन कठिन संघर्षों से भरा रहा है। बचपन में आर्थिक तंगी, सीमित संसाधनों और कठिन हालातों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इन्हीं संघर्षों ने उनमें सेवा, त्याग और देशभक्ति की भावना को जन्म दिया। आज वे दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं।मंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा, “इस डॉक्यूमेंट्री से यह सीख मिलती है कि ईमानदार मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। संसाधनों की कमी कभी भी सफलता में बाधा नहीं बनती, बल्कि संघर्ष इंसान को और अधिक मजबूत बनाता है।”


कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।सभी उपस्थित लोगों ने डॉक्यूमेंट्री से प्रेरणा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन मूल्यों को अपनाने और राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।“चलो जीते हैं” का यह विशेष प्रदर्शन महराजगंज की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में एक प्रेरणादायक क्षण बन गया, जिसने युवाओं को नए संकल्प और संघर्ष की राह पर चलने का संदेश दिया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!