TRENDING TAGS :
VIDEO में देखिए जब मोदी के मंत्री बोले- छोटी स्कर्ट पहन कर रात में ना निकलें महिला पर्यटक
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को एक और विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने विदेशी और देसी पर्यटकों को रात के समय छोटी स्कर्ट पहन कर बाहर नहीं निकलने की सलाह दे डाली। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इसको लेकर और सवाल खड़े किए तो उन्होंने संस्कृति का हवाला दिया। महेश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर जारी किया, जिसमें 12 भाषाओं में बात कर देशी और विदेशी पर्यटक सहायता ले सकेंगे।
आगरा: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने रविवार को एक और विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने विदेशी और देसी पर्यटकों को रात के समय छोटी स्कर्ट पहन कर बाहर नहीं निकलने की सलाह दे डाली। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इसको लेकर और सवाल खड़े किए तो उन्होंने संस्कृति का हवाला दिया। महेश शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर जारी किया, जिसमें 12 भाषाओं में बात कर देशी और विदेशी पर्यटक सहायता ले सकेंगे।
ताजमहल पर चर्चा करते हुए महेश शर्मा ने कहा कि लपकागिरी (छीनाझपटी) पर अंकुश लगाया जाएगा। टिकट लेकर फोटोग्राफी की जगह अब केवल पुराने लाइसेंस धारी ही काम करेंगे। टिकट लेकर फर्जी गाइड और फोटोग्राफर अब काम नहीं कर पाएंगे। स्मारकों के अंदर गंदगी ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
देखिए वीडियो ...
�
आगरा में बनेगा एयरपोर्ट
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सर्किट हाउस में मीडिया से कहा- जेवर एयरपोर्ट एनसीआर के अधीन है। आगरा एयरपोर्ट का इससे कोई लेना देना नहीं है। आगरा के लिए अलग से मौजूदा एयरपोर्ट पर अलग टर्मिनल बनेगा। उत्तर प्रदेश में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को बढ़ाकर संख्या नौ की जा रही है। आगरा के एयरपोर्ट के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की सहमति पर 55 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!