TRENDING TAGS :
Mahoba News: खाद वितरण में अव्यवस्था से किसान भड़के, पुलिस पर लाठीचार्ज व कालाबाजारी के आरोप
Mahoba News: चरखारी मंडी में खाद को लेकर हंगामा, एक किसान घायल, भारी अव्यवस्था
Mahoba News: चरखारी कस्बे की मंडी स्थित खाद क्रय-विक्रय केंद्र पर गुरुवार को खाद वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। सुबह से लाइन में लगे किसानों को जब समय पर खाद नहीं मिली, तो आक्रोश फूट पड़ा और माहौल अफरा-तफरी में बदल गया।इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक किसान जगदीश घायल हो गया। किसानों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उस पर डंडा चला दिया, जिससे उसे चोट आई। घटना से नाराज किसानों ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हेमकांत की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड परमलाल के साथ हाथापाई कर दी। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए।
मंडी परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर चरखारी कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर दोबारा लाइन में लगवाया।होमगार्ड परमलाल ने सफाई दी कि किसान आपस में झगड़ रहे थे और उसी दौरान उन पर आरोप लगाकर हमला कर दिया गया कि वह खाद वितरण में सहयोग नहीं कर रहे।बाद में जब फिर से लाइन लगी, तब भी खाद न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने केंद्र के सचिव लालू को दौड़ा लिया। हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया और सचिव पर हमला होने से बचा लिया।
किसानों का आरोप है कि लगभग 2,000 किसान लाइन में लगे थे, जबकि केंद्र पर मात्र 500 बोरी खाद उपलब्ध थी। किसानों ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। खाद के लिए तीन दिन से परेशान सुनील और रामचंद्रपाल ने अपनी पीड़ा साझा की।इस पूरी घटना ने चरखारी क्षेत्र में किसानों की नाराजगी को उजागर कर दिया है। किसानों ने प्रशासन पर समय से खाद उपलब्ध न कराने और व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!