TRENDING TAGS :
Mahoba News: खाद समस्या से आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम, एक घंटे ठप रहा यातायात
Mahoba News: किसानों का आरोप था कि समिति में केवल रजिस्टर्ड सदस्यों को ही खाद दी जा रही है, जबकि नगद खाद खरीदने वाले किसानों को खाद देने से मना किया जा रहा है।
Mahoba News
Mahoba News: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव स्थित खाद समिति में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं मिली। किसानों का आरोप था कि समिति में केवल रजिस्टर्ड सदस्यों को ही खाद दी जा रही है, जबकि नगद खाद खरीदने वाले किसानों को खाद देने से मना किया जा रहा है। इस लापरवाही से नाराज किसानों का सब्र टूट गया और उन्होंने झांसी-मिर्जापुर हाइवे 339 पर जाम लगा दिया।
आक्रोशित किसान सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर एक सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े वाहन फंस गए। इस जाम में यात्रियों से भरी रोडवेज बस भी फंस गई, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और राहगीर घंटों तक जाम में फंसे रहे।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से बातचीत की। पुलिस ने समिति के प्रभारी से भी वार्ता कर सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद किसानों को लाइन में लगाकर खाद वितरण शुरू कराया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुल पाया और आवागमन सामान्य हुआ।
किसानों ने आरोप लगाया कि समिति में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और केवल चुनिंदा लोगों को ही लाभ दिया जा रहा है। नगद खरीदने वालों को बार-बार टाल दिया जाता है। इस अनियमितता और भेदभाव से नाराज होकर ही किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी किसानों को समय पर खाद नहीं मिली तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!