Mahoba: महोबा के रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय छात्र का शव, ब्लैकमेलिंग के चलते हत्या की आशंका

Mahoba News: महोबा में रेलवे ट्रैक पर 25 वर्षीय छात्र कोमल का शव मिला, ब्लैकमेलिंग की आशंका, पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था मृतक।

Imran Khan
Published on: 26 Oct 2025 7:18 PM IST
Mahoba: महोबा के रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय छात्र का शव, ब्लैकमेलिंग के चलते हत्या की आशंका
X

Mahoba News

Mahoba News: महोबा के बरीपुरा रेलवे ट्रैक पर उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान दादरी गांव निवासी 25 वर्षीय कोमल राजपूत के रूप में हुई, जो शहर के आलमपुरा मोहल्ले में किराए पर रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और रुपए न देने पर उसकी हत्या कर दी गई।

आपको बता दें कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के दादरी गांव निवासी कोमल ने पूर्व में सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन किया था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था। उसके मित्र मुकेश राजपूत और छोटे भाई अनिल कुमार ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से बेहद परेशान था और दोस्तों तथा परिजनों से बार-बार उधार पैसे मांग रहा था। दोस्तों के अनुसार, उसे एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल आ रहे थे, जिनमें उससे रुपए की मांग की जा रही थी। बताया गया कि कोमल ने उस नंबर पर 19,500 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी किया था।

परिजनों का कहना है कि शनिवार की रात कोमल खाना खाने के बाद रूम से बाहर गया था और सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। उनका आरोप है कि ब्लैकमेलर ने रुपए न मिलने पर कोमल को बहाने से रेलवे ट्रैक पर बुलाया और उसकी हत्या कर शव वहीं छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस से गंभीर जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, जिस मोबाइल नंबर पर ट्रांजैक्शन किया गया है, उसकी जांच साइबर सेल की मदद से की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि रेलवे से शव मिलने का मेमो आया था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!