TRENDING TAGS :
Mahoba News: शादी में खाना खाते ही गिरने लगे मेहमान! शादी का जश्न कैसे बना मातम,सैकड़ो लोग पहुंचे अस्पताल
Mahoba News: महोबा में शादी का जश्न मातम में बदला! खाना खाते ही 50 से ज्यादा मेहमान फूड पॉइज़निंग के शिकार, मची अफरा-तफरी।
Mahoba News
Mahoba News: अगर आप भी शादियों में शौक से शामिल होते हैं या फिर आपके घर में कोई विवाह समारोह होने वाला है, तो जरा सावधान हो जाइए! महोबा जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। यहां शादी का भोज खाने के बाद करीब आधा सैकड़ा लोग अचानक फूड पॉइज़निंग के शिकार हो गए और मंडप में अफरा-तफरी मच गई।
कहां का है मामला?
महोबा के पनवाड़ी विकासखंड के सतौरा गांव में संदीप नामक युवक के घर शादी समारोह के दौरान यह दर्दनाक घटना घटी। शादी की खुशियों के बीच भोजन के बाद अचानक बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग उल्टी-दस्त जैसी गंभीर समस्याओं से जूझने लगे। देखते ही देखते पूरा माहौल हर्षोल्लास से चीख-पुकार में बदल गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रोटी में इस्तेमाल किए गए घी के कारण लोग फूड पॉइज़निंग का शिकार हुए हैं।
हड़कंप मचते ही प्रशासन हुआ अलर्ट!
घटना की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। मौके पर ही बीमार लोगों का तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। कई मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया है।
गांव में लगा चिकित्सा शिविर, हालत पर कड़ी नजर
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए गांव में चिकित्सा शिविर स्थापित कर दिया है। डॉक्टरों की टीम लगातार प्रभावित लोगों की निगरानी कर रही है। हालात को काबू में रखने के लिए गांव में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।