Mahoba News: छात्राओं ने संभाली ट्रैफिक की कमान, मिशन शक्ति अभियान के तहत चला जागरूकता कार्यक्रम

Mahoba News: मिशन शक्ति 5.0 के तहत महोबा में छात्राओं ने सड़क पर उतरकर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभाई, लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।

Imran Khan
Published on: 16 Oct 2025 5:21 PM IST
Students command traffic, conduct awareness program under Mission Shakti Abhiyan
X

छात्राओं ने संभाली ट्रैफिक की कमान, मिशन शक्ति अभियान के तहत चला जागरूकता कार्यक्रम (Photo- Newstrack)

Mahoba News: मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महोबा में महिलाओं और छात्राओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे । इसी कार्यक्रमों की कड़ी में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए नियमों की बारीकी से जानकारी ली । लोगों को सड़क पर उतरकर ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।


स्कूली ड्रेस के ऊपर यातायात पुलिस की ड्रेस पहने सड़क पर उतरी छात्राओ को देख लोग देख कर हैरान नजर आए सड़क पर बाइक कार चला रहे वाहन चालकों को छात्राओं ने हेलमेट लगाने कार चालकों को सीट बैल्ट लगाने सहित ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देती नजर आई। पुलिस यातायात प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने शहर के प्रमुख चौराहों रोडवेज, परमानंद और मुख्य बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।


छात्राओं ने वाहन स्वामियों से गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की अपील की ताकि अनावश्यक चालान से बचा जा सके। वहीं बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान काटे और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई। अभियान के दौरान छात्राओं ने नारे लगाकर लोगों से कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें सुरक्षित जीवन अपनाएं। धीमी स्पीड से चलाएं गाड़ी, क्योंकि जिंदगी है सबसे प्यारी।


अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन कर अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!