Mahoba News: जिला अस्पताल में वृद्ध का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था चोर, भीड़ ने पकड़ कर की धुनाई

Mahoba News: अस्पताल परिसर में चोरी और टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है।

Imran Khan
Published on: 17 May 2025 5:23 PM IST
Mahoba News: जिला अस्पताल में वृद्ध का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था चोर, भीड़ ने पकड़ कर की धुनाई
X

Mahoba News (photo social media)

Mahoba News: महोबा शहर के जिला अस्पताल परिसर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पस्तौर गली निवासी वृद्ध रुद्रप्रताप मिश्रा का मोबाइल चोरी करने वाले युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। वृद्ध शरीर में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे और ओपीडी में दिखाने के बाद दवा लेने के लिए लाइन में खड़े थे। तभी एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल चुरा लिया था।


जैसे ही रुद्रप्रताप को मोबाइल गायब होने का अहसास हुआ, उन्होंने तत्काल पीछे मुड़कर देखा और चोर को पकड़ लिया। यह देखकर वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने चोर की पिटाई कर दी। बाद में वृद्ध उसे पकड़कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. पी.के. अग्रवाल के पास ले गए। सीएमएस ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था में चूक मानते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील गुप्ता निवासी ग्राम कुलकुमारी, जिला बांदा बताया। घटना के बाद जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। मरीजों और तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में गार्डों की लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। अस्पताल परिसर में चोरी और टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है।

सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का भरोसा दिलाया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story