Mahoba News: भूगर्भ जल का अनधिकृत दोहन, आशी मिनिरल वाटर के 5 प्लांट हुए सीज

Mahoba News: बिना पंजीयन के संचालित आशी मिनिरल प्लांटों के पकड़े जाने पर सभी 05 आर ओ प्लांट को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है।

Imran Khan
Published on: 15 April 2025 9:32 PM IST
Mahoba News
X

MAHOBA News (Image From Social Media)

Mahoba News: महोबा में जिला भूगर्भ जल परिषद के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने शहर में अनाधिकृत के रूप से पांच आर ओ प्लांटों पर एक साथ छापेमारी कर सीज कर दिया है। डार्क जोन घोषित ब्लाक के बावजूद बड़े पैमाने पर पानी का दोहन करने के मामले में प्रशासन ने कड़ा प्रहार किया है । शहर में बिना पंजीयन के संचालित आशी मिनिरल प्लांटों के पकड़े जाने पर सभी 05 आर ओ प्लांट को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है। मंगलवार शाम जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही से अन्य आर ओ प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया है ।

महोबा शहर के मदीना मस्जिद चौराहे पर स्थित आशी आरओ प्लांट संचालक द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों पर भूगर्भ जल का दोहन कर मिनिरल आरओ प्लांटों को संचालित किया जा रहा था। आशी आर ओ प्लांट के संचालक द्वारा इंडियन गैस एजेंसी,नवीन गल्ला मंडी मेन मार्केट ,सुभाष चौकी के पास सभी प्लांटों को बिना पंजीयन पाए जाने पर पुलिस ने प्रशासन विधुत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है।

सदर एसडीएम जीतेन्द्र सिंह ने बताया यह कबरई ब्लॉक का क्षेत्र है । जिसे भूगर्भ जल परिषद द्वारा पहले ही डार्क जॉन घोषित किया जा चुका है। इन सब के बावजूद आशी आर ओ प्लांट के द्वारा अलग-अलग स्थान पर मिनरल वाटर को तैयार करने में भूगर्भ जल का बड़े पैमाने पर दोहन किया जा रहा है। और पानी की बड़ी बर्बादी की जा रही है। इस बात का तत्काल संज्ञान लेते हुए संयुक्त जिला पुलिस प्रशासन की टीम ने एक साथ छापेमारी करते हुए पांचो अनाधिकृत रूप से संचालित मिनिरल आर ओ वाटर प्लांट को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story