TRENDING TAGS :
जज पर हमले के मुख्य आरोपी की अस्पताल में मौत, NH-28 पर हंगामा
बस्ती : सावन में गोरखपुर जिला जज पर हमले के मुख्य आरोपी हनुमान की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जेल में अचानक तबियत खराब होने के बाद उसे भर्ती कराया गया था। हिंदू युवा वाहिनी और भाजपा नेता चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कप्तानगंज में एनएच 28 जाम कर दिया है।
क्या है मामला?
घटना कप्तानगंज थाने की है। 30 जुलाई को गोरखपुर के जिला जज की गाड़ी पर हमला कर कांवड़ियों ने उन्हें घायल कर दिया था। लोगों का दावा है कि हनुमान चौधरी बीच-बचाव करने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्य आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया।
परिजनों का दावा
परिजनों की मानें तो जेल में हनुमान से बीम खिंचवाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, लेकिन समय पर इलाज नहीं हो सका। बाद में उसे गोरखपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने शव लेने के लिए रखीं तीन शर्तें
परिजनों ने शव को लेने के लिए तीन शर्त प्रशासन के सामने रखी हैं। पहला सीबीआई जांच हो। दूसरा कप्तानगंज एसओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और तीसरा कि परिजनों को बीस लाख रुपए की नकद सहायता दी जाए। फिलहाल पुलिस ने 72 घंटे की मोहलत मांगी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



