Mainpuri News: दवा लेने जा रही महिला को डंपर ने मारी टक्कर, हुई मौत

Mainpuri News: करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा लेने जा रही महिला को तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से महिला के परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

Ashraf Ansari
Published on: 9 May 2025 3:29 PM IST (Updated on: 9 May 2025 3:30 PM IST)
Woman getting medicine hit by dumper, killed
X

दवा लेने जा रही महिला को डंपर ने मारी टक्कर, हुई मौत (Photo- Social Media)

Mainpuri News: मैनपुरी में दवा लेने जाना एक महिला को इस कदर महंगा पड़ गया है कि उसे अपनी जान तक गवाना पड़ी। यहां तेज रफ्तार डंपर ने महिला को टक्कर मार दी। मामले को लेकर बताया गया की घटना करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर गांव के पास की है। यहां नैमा देवी नाम की महिला सड़क से होकर दवा लेने के लिए जा रही थी तभी अचानक से तेज रफ्तार से डंपर आता है जो महिला को सीधे टक्कर मार देता है। टक्कर लगने के बाद महिला सड़क पर गिर जाती है आसपास के लोग मौके पर पहुंचते हैं और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी जाती है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है। यहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाता है।

रिश्तेदारी में आई थी महिला

सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाली महिला के बारे में बताया की महिला किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला की खिमाऊं की रहने वाली थी और वह रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए आई हुई थी। महिला के अचानक से तबीयत खराब होती है और महिला दवा लेने के लिए जाने लगती है तभी रास्ता पार करते समय डंपर उसे टक्कर मार देता है। जिससे महिला की मौत हो जाती है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचते हैं जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिलता है। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story