TRENDING TAGS :
Mainpuri News: बिजली की चिंगारी ने तबाह की किसानों की फसल, 5 बीघा फसल जलकर हुई राख
Mainpuri News: ग्रामीण इलाके में बिजली की चिंगारी की चपेट में आने से किसानों की पकी खड़ी की फसल बर्बाद हो गई। जिसकी वजह से किसान काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए।
बिजली की चिंगारी ने तवाह की किसानों की फसल (photo: social media )
Mainpuri News: ओंछा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिजली की चिंगारी ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी। यहां किसानों की फसल में अचानक से आग लग गई जिसकी चपेट में आने से 5 बीघा फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए।
बिजली की चिंगारी ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी
मैनपुरी के ग्रामीण इलाके में बिजली की चिंगारी की चपेट में आने से किसानों की पकी खड़ी की फसल बर्बाद हो गई। जिसकी वजह से किसान काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए। बात तो चलें कि ओंछा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगला सराय गांव में कृष्ण मुरारी नाम के एक किसान के खेत के ऊपर से निकली 33 हजार केवी हाई टेंशन लाइन से एक चिंगारी छूटी और नीचे पकी खड़ी गेहूं की फसल पर जा गिरी। जैसे ही खेत में लगी फसल में आग लगने लगी वैसे ही आसपास के किसान मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने दमकल की टीम को सूचना दी लेकिन समय रहते दमकल की टीम नहीं पहुंची जिसके बाद किसानों ने खुद मोर्चा संभाला और फसल में लगी आग पर काबू पा लिया।
5 बीघा फसल जलकर हुई राख
किसान कृष्ण मुरारी के खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने के मामले में पीड़ित ने बताया कि उसकी फसल पककर तैयार थी बस कटने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले बिजली की चिंगारी ने मेरी 5 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। किसान ने कहा कि हम फसल के सहारे अपने परिवार के लोगों का पालन पोषण किया करते थे। वहीं पीड़ित किसान अपनी फसल से परेशान होता हुआ दिखाई दिया और उसने क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत यादव को घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद लेखपाल मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने किसान को हर संभव उसकी मदद कराए जाने का आश्वासन दिया।