TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mainpuri News: रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश में अक्सर देखा जाता रहा है कि चुनाव के वक्त उम्मीदवार जनता से वोट मांगने के लिए पहुंचते हैं लेकिन वह जीतने के बाद जनता की तरह बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 13 Nov 2024 1:59 PM IST
mainpuri news
X

ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार (न्यूजट्रैक)

Mainpuri News: जिले की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव से पहले एक गांव के ग्रामीणों ने मतदान का पूरी तरीके से बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि रोड नहीं तो वोट नहीं।

जर्जर रास्ते से गुजरने को मजबूर ग्रामीण

उत्तर प्रदेश में अक्सर देखा जाता रहा है कि चुनाव के वक्त उम्मीदवार जनता से वोट मांगने के लिए पहुंचते हैं लेकिन वह जीतने के बाद जनता की तरह बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वह अपनी समस्याओं को अपने चुने हुए उम्मीदवार के पास कहीं दफा दरखास्त लगते हैं लेकिन उनकी नहीं सुनी जाती है। जिसके बाद उनको परेशान होकर चुनाव का बहिष्कार करना पड़ जाता है।

ऐसा ही कुछ मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले ग्रामीण काफी नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अबकी बार चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। दरअसल मामला घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेमंतपुर उजियारी गांव का है। यहां पर रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बारिश और वाहनों की वजह से रास्ता पूरी तरीके से जर्जर हो गया है। ऐसे में लोग अगर रास्ते से निकलते हैं तो वह गिर जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। बारिश की दरमियां यहां पानी भर जाता है और लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अपनी चुने हुए नेता से जब सड़क की बात की जाती है तो वह नहीं सुनते हैं इसीलिए हम लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कई दफा ग्राम प्रधान अधिकारियों के पास में भी गए जहां पर उनको खराब सड़क की बारे में बताया गया लेकिन उन्होंने सुना तो लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया। यहां जो मार्ग बना है वह तकरीबन 20 साल पहले बनाया गया था। ऐसे इलाके है जहां पर जर्जर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन हमारे यहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। अबकी बार करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का हम ग्रामीणों ने पूरी तरीके से बहिष्कार किया है जब तक हमारी सड़क नहीं बनेगी तब तक हम लोग वोट नहीं करेंगे।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story