TRENDING TAGS :
Mainpuri News: दुकानदार को दिखाई पिस्तौल, बिना नंबर प्लेट की कार में उठा ले गई पुलिस
Mainpuri News: शहर कोतवाली के मदार दरवाजा गेट के पास पुलिसकर्मियों द्वारा दुकानदार को बिना वजह पीटे जाने और बिना नंबर प्लेट की कार में ले जाए जाने का आरोप लगाया गया है।
दुकानदार को दिखायी पिस्तौल, बिना नंबर प्लेट की कार में उठा ले गई पुलिस (photo: social media )
Mainpuri News: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मदार दरवाजा गेट के पास पुलिसकर्मियों की दबंगई की जानकारी सामने आई है। जिसमें दुकानदार को पीटने, पिस्तौल दिखाने और बिना नंबर प्लेट की कार में जबरन ले जाने का आरोप है। घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि दुकानदार का कसूर क्या था।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के मदार दरवाजा गेट के पास पुलिसकर्मियों द्वारा दुकानदार को बिना वजह पीटे जाने और बिना नंबर प्लेट की कार में ले जाए जाने का आरोप लगाया गया है। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने सीओ सिटी को आप बीती बताई है। दुकानदार का आरोप है कि जब उसने अकारण बिना वजह उसको ले जाए जाने का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने पिस्तौल दिखाकर धमकाया। साथ ही फर्जी चोरी के आरोप में फंसाने को भी कहा। सीओ ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में घटना को लेकर तनाव फैल गया है। दुकानदारों ने इस घटना की निंदा की है। तत्काल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि पुलिसकर्मी किस थाने के थे। उनका दुकानदार से क्या विवाद था। क्यों वह दुकानदार को जबरन उठाकर ले गए। क्या किसी अपराध में पूछताछ के लिए ले गए थे। इन सब सवालों के जवाब पुलिस छानबीन के बाद ही पता चल सकेंगे।