UP News: यूपी स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 11 चिकित्सा अधिकारियों का हुआ तबादला, 8 जिलों को मिले नए CMO

UP News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाते हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम सूची जारी करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कई अफसरों का फेरबदल किया गया है। जारी हुई सूची के अनुसार, इटावा, बस्ती और सीतापुर समेत 8 जिलों में नए CMO की तैनाती की गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Feb 2025 9:39 PM IST (Updated on: 28 Feb 2025 11:14 PM IST)
Health Department of UP
X

Health Department of UP (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाते हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम सूची जारी करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कई अफसरों का फेरबदल किया गया है। जारी हुई सूची के अनुसार, इटावा, बस्ती और सीतापुर समेत 8 जिलों में नए CMO की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 3 जिलों में CMO के पद पर तैनात अधिकारियों को अन्य जिलों में दूसरे पद पर तैनाती दी गयी है।

8 जिलों को मिले नए CMO, जारी हुई सूची

यूपी सरकार के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान ने सूचना जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की नई तैनाती की जानकारी दी। जारी सूची के अनुसार, मुजफ्फरनगर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० ब्रजेन्द्र कुमार सिंह को इटावा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है और दूसरे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव निगम को बस्ती का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही बरेली के एडिशनल CMO डॉ सुरेश कुमार को सीतापुर का CMO बनाया गया, मुरादाबाद के एडिशनल CMO डा० सुनील कुमार दोहरे को बुलंदशहर का CMO बनाया गया, फिरोजाबाद के एडिशनल CMO डा0 नरेन्द्र कुमार को गौतमबुद्धनगर का CMO बनाया गया, मैनपुरी के एडिशनल CMO डा0 विजेन्द्र सिंह को बांदा जिले का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया। प्रतापगढ़ के एडिशनल CMO डा० विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर का CMO बनाया गया और बिजनौर के एडिशनल CMO डॉ सुशील कुमार बनियान को अयोध्या का CMO बनाया गया।

स्वास्थ्य विभाग के 3 अन्य अफसरों को मिली नई तैनाती

इसके अलावा इटावा के CMO डा0 गीताराम को लखनऊ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनाती मिली है। वहीं, बस्ती के CMO डा0 रमाशंकर दुबे को प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर और बांदा जिले के CMO डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव को बदायूं के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर नई तैनाती दी गयी है। जारी हुई नोटिस में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करके कार्यभार प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!