अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुरारा पुलिस टीम...

Ashiki
Published on: 24 Jun 2020 10:57 PM IST
अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार
X

हमीरपुर: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुरारा पुलिस टीम द्वारा आज पतारा श्रमदान के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि पीपल के पेड़ के पास पतारा जाने वाली सड़क के किनारे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। जो आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को देखकर छिप जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP में 11 लाख लोगों को नौकरी देगी ये कंपनी, 26 जून को देगी नियुक्ति पत्र

पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया

उपरोक्त सूचना पर थाना कुरारा पुलिस ने मौके पर दबिस देकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। नाम-पता पूछने एवं जामा तलाशी करने पर अनुज उर्फ कल्लू पुत्र चूनुवाद निवासी पतारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व जेब से 3,000 रुपये बरामद हुआ व कल्याण यादव पुत्र महेश निवासी पतारा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर, 1500 रूपयें व एक जोडी पायल बरामद हई।

ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दे डाली ऐसी सजा, मासूम बच्चे को बनाया हथियार

अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछने पर बताया गया कि हम लोग तमंचा बनाकर बेचने का काम करते हैं। अभियुक्तगणो की निशा देही पर पैदल चलकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर जंगल में बबूल की झाडि़यों के पास असलहा बनाने से सम्बंधित उपकरण एवं निर्मित 3 अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व 13 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें: पैरेंटिंग Tips: कोविड-19 का आपके शिशु पर नहीं होगा असर, जानें कैसे करें देखभाल

उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना कुरारा में अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं. 132/20,धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मुअसं. 133/20, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से मुअसं. 130/20 धारा 380, 411 भादवि से सम्बन्धित माल एक जोड़ी पायल व कुल 4,500 रुपयें बरामद हुआ है। उन्हें आज न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कमलाकांत सिंह, उपनिरीक्षक भारत यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट: रविंद्र सिंह

ये भी पढ़ें: लाखों कुत्तों को खा जाएंगे चीनी, शुरु हुआ ये फेस्टिवल, ऐसे की जाती है बर्बरता

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!