TRENDING TAGS :
6 महीने में 2000 बच्चे हुए अति कुपोषण से मुक्त, डीएम ने बनाया था एक्शन प्लान
हरदोई: जिले में रसखान प्रेक्षागृह रविवार को अधिकारियों से खचाखच भरा था। यहां डीएम ने 42 ग्राम प्रधान व 18 नोडल अधिकारियों को सम्मानित किया। उसका कारण था 6 माह बाद उन अधिकारियों और ग्राम प्रधानों का सम्मान होना था, जिन्होंने डीएम की पहल पर हरदोई को कुपोषण मुक्त करने की ठानी थी।
6 महीने में पूरा किया लक्ष्य
छ: माह पहले जब पुलकित खरे ने कुपोषण को हरदोई से खत्म करने की ठानी थी, तब उन्होंने हरदोई के 120 गावो की लिस्ट में बारी बारी से हर अधिकारियो को काम सौंपा था और समय समय पर उसकी मॉनिटरिंग भी करते रहे। कभी प्रधानों की बैठक तो कभी अधिकारियों के साथ साथ एएनएम और आंगनवाड़ी ,आशा बहुओं के साथ बैठक। ऐसे में जिले के 2200 के लगभग कुपोषण का शिकार बच्चों में से 2 हजार बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर दिया गया। यह प्रदेश के लिए नजीर बन गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!