TRENDING TAGS :
नोट की आस में मिली मौत: 3 दिन से काट रहा था बैंक के चक्कर, हुआ हार्ट अटैक
पुरानी करेंसी बदलकर नई करेंसी लेने के लिए बैंक की कतार में लगे 60 साल के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह तीन दिन से नोट बदलने के लिए बैंक के चक्कर काट रहा था।
मेरठ: पुरानी करेंसी बदलकर नई करेंसी लेने के लिए बैंक की कतार में लगे 60 साल के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह तीन दिन से नोट बदलने के लिए बैंक के चक्कर काट रहा था।
यह भी पढ़ें ... 1000 रुपए के नोट ने ली गरीब महिला की जान, बंद होने की खबर से हुआ हार्ट फेल
क्या है मामला ?
-बिहार निवासी अजीज मूल रूप से दरभंगा बिहार का रहने वाला था।
-वह किदवई नगर में ही एक पावरलूम फैक्ट्री में काम करता था।
-मंगलवार की सुबह अजीज अपना आधार कार्ड लेकर गोला कुआं स्थित एसबीआई बैंक में गया।
-करेंसी बदलने के लिए बैंक के बाहर पहले से ही लंबी कतार लगी थी।
-लाइन में लगने के दौरान ही करीब 8 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।
यह भी पढ़ें ... सहयोग सबका: कहीं बैंक मैनेजर खुद उठा रहे सिक्कों से भरे पैकेट, कहीं खाकी कर रही मदद
-उसने अपने रिश्तेदार मोहम्मद इलियास को फोन कर इसकी सूचना दी।
-मोहम्मद इलियास ने बताया कि वह बैंक पहुंचे तो अजीज अंसारी सीने में दर्द की वजह से बेचैन हो रहा था।
-इलियास ने बताया कि इससे पहले की वह किसी डॉक्टर को बुलाकर उसे दिखाते, अजीज ने दम तोड़ दिया।
-इलियास ने बताया कि अजीज के मालिक ने उसे घर जाने के लिए जो पैसे दिए थे, वह 1000 और 500 के नोट थे।
-जिसे बदलवाने के अजीज तीन दिन से बैंक के चक्कर काट रहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!