इस शख्स ने बना डाले 150 से ज्यादा एजुकेशनल एप, CSI ने भी किया सम्मानित

राजधानी के रहने वाले डा धीरज मेहरोत्रा ने स्‍टूडेंटस को डिजिटल वर्ल्‍ड से जोड़ते हुए ज्ञानपरक शिक्षा देने के लिए 150 एजूकेशनल एप्‍स बनाए हैं। ऐसा करने वाले

tiwarishalini
Published on: 17 Oct 2017 4:10 PM IST
इस शख्स ने बना डाले 150 से ज्यादा एजुकेशनल एप, CSI ने भी किया सम्मानित
X

लखनऊ: वह पहले इंडियन हैं। डा धीरज ने अपने 30 साल के टीचिंग एक्सपीरियंस से गुगल प्ले स्टोर के लिए ये एजूकेशनल एप्स बनाये हैं।इसके लिए उन्हें प्रेसीडेंट अवार्ड सहित कई महत्वपूर्ण पुरस्कार मिल चुके हैं।हाल ही में उन्‍हें कंप्‍यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने पुरस्‍कृत किया है।

बच्‍चों को तकनीक के जरिए शिक्षा देने का है संकल्‍प

डा धीरज मेहरोत्रा ने बताया कि उन्होंने राजधानी के प्रतिष्ठित सिटी मांटेसरी स्‍कूल में ही 14 साल कंप्यूटर पढाया है।उस समय महसूस हुआ कि बच्‍चों को तकनीक और शिक्षा का ज्ञान एक साथ हो ऐसा विकल्‍प तैयार किया जाए। इसके बाद इस काम में लग गया। इसके बाद एक-एक करके अलग अलग कैटेगरी और एज ग्रुप के बच्‍चों के लिए अब तक 150 एजूकेशनल एप्स बनाये हैं।इन्हें दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रोफेसर कलाम द्वारा देश के बेहतरीन शिक्षक की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।

जेबकतरा गिरोह का सरगना गिरफ्तार, बच्चों के साथ करता था कुकर्म

इन एप्‍स को कर चुके हैं डिजाइन

डा. धीरज मेहरोत्रा ने जो बताया कि उनके बनाए एप्‍स में एनएलपी फॉर टीचर, आइसीएसई कम्प्यूटर ट्यूटर, जावा फॉर आइसीएसई, 99 स्कूल इम्पू्रवमेन्ट प्लान्स, वॉव क्लासरूम्स, केजन इन स्कूल,आनलाइन रेप्यूटेशन मैनेजमेन्ट फॉर एजुकेटर्स, स्कूल मैनेजमेन्ट, एजुकेशन कनेक्ट, लर्निंग टू एक्सेल,जावा फॉर आइएससी, कम्प्यूटिंग इथिक्स, लर्न टू अर्न, सिक्स सिगमा इन एजुकेशन, एजुकेशन कनेक्ट,प्राइड ऑफ लर्निंग, एजुकेशन डाटा माइनिंग, वी आर टीचर्स, साल्व्ड जावा प्रोग्राम्स, प्राइड ऑफ लर्निंग,जेआइटी इन एजुकेशन, द कनेक्टेड क्लासरूम, लर्निंग टू लर्न, लर्निंग वंडर्स फॉर टीचर्स, क्लासरूम बाई च्वाइस, वॉव टीचर्स, सीबीएसई यू-ट्यूब टीचर्स, ओवरकमिंग एग्जाम फियर वीडियोज, टीचिंग चैनेल ट्वीट्स, न्यू एज टीचिंग स्किल्स, लर्निंग टू एक्सेल, क्वालिटी टीचिंग स्किल्स आदि काफी फेमस हैं

सीएसआई के मुंबई चैप्‍टर ने किया सम्‍मानित

डॉ धीरज मेहरोत्रा को कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया, मुंबई चैप्टर द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इससे पूर्व भी यह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स द्वारा सम्‍मानित किये जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ आईसीएसई आईएससी और सीबीएसई छात्रों के लिये कम्प्यूटर विज्ञान पर 45 से अधिक पुस्तके लिखी हैं और साथ-साथ ही 10 से अधिक पुस्तके एकेडमिक रूचि पर और लगभग 1000 पेपर्स एवं लेख शिक्षा पर लिखे हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!