TRENDING TAGS :
मनोज तिवारी का राहुल पर तंज...बोले, आपके पुरखों ने काला काम किया तो काला दिवस ही तो मनाएंगे !
वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी आपातकाल दिवस को काला दिवस के रुप में मना रही है। मुंबई में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी के बहाने कांग्रेस पर वार किया तो वहीं देश के दूसरे शहरों में बीजेपी के नेताओं ने मोर्चा संभाला। वाराणसी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उनकी पार्टी क्यों इस दिन को काला दिवस के रुप में मना रही है। मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘’ कांग्रेस अध्यक्ष को इस बात की परेशानी है कि 26 जून को क्यों काला दिवस मनाया जा रहा है। आपके पुरखों ने काला काम किया तो काला दिन ही तो बोला जाएगा। ‘
यह भी पढ़ें .....मनोज तिवारी बोले- पहले शीला दीक्षित ने धोखा दिया, अब केजरीवाल छल रहे हैं
कश्मीर पर क्यों चुप हैं राहुल गांधी ?
मनोज तिवारी ने कश्मीर को लेकर कांग्रेसी नेताओं के दिए बयानों को भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सैफुद्दीन सोज राहुल गांधी के अच्छे दोस्त हैं। राहुल गांधी सोज के बयानों पर क्यों नहीं कुछ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जो देश के दुश्मनों से मिले हुए है, वो मोदी जी के जान के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थों के लिए इंदिरा गांधी ने देश के ऊपर इमरजेंसी को थोपा था। संविधान को दरकिनार किया गया था। एक वो दौर था और एक आज का वक्त है। देश के पीएम के ऊपर कोई भी कुछ भी बोल देता है।
यह भी पढ़ें .....मनोज तिवारी बोले- फेक वीडियो रीट्वीट करने के लिए केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए
आप के 40 विधायक जा सकते हैं जेल
मनोज तिवारी के निशाने पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार भी थी। उन्होंने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन सहित आप के 40 विधायक कभी भी जेल जा सकते हैं। ये पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दिल्ली से सीएम एक दिन भी हमारा सामना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग बनारस भ्रमण करने आए ( आम आदमी पार्टी के नेता ) है, वह काली कमाई से भ्रमण कर रहे हैं। दिल्ली की जनता उनको एक हाथ मे बाल्टी और दूसरे हाथ में डंडा लेकर ढूंढ रही है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की खासी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या उनकी खासी का इलाज मुहल्ला क्लिनिक में नहीं हो सकता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


