TRENDING TAGS :
निर्भया कांड की बरसी: 32 कलाकारों ने 32 मिनट में उठाए महिलाओं से जुड़े 32 गंभीर मुद्दे
देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में दिल दहला देने वाले निर्भया कांड ने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए थे। इस घटना के बाद जनता आक्रोशित हो उठी थी। देशभर से महिला सुरक्षा की ओर ध्यान देने की मांग उठने लगी। इस कांड को 4 साल बीत गए लेकिन अभी तक महिला सुरक्षा के कई मुददे अनदेखे ही रहे। ऐसे पहलुओं को लेकर राजधानी की 'इनोवेशन फॉर चेंज' संस्था के बैनर तले 32 आर्टिस्टों ने एकजुट होकर महिलाओं के 32 मुददे अपनी 32 मिनट की संगीतमय परफार्मेंस में उठाए गए। इस मुहिम की टैग लाइन थी 'महिलाअों के साथ दुर्व्यवहार न करें।'
लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में दिल दहला देने वाले निर्भया कांड ने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए थे। इस घटना के बाद जनता आक्रोशित हो उठी थी। देशभर से महिला सुरक्षा की ओर ध्यान देने की मांग उठने लगी। इस कांड को 4 साल बीत गए लेकिन अभी तक महिला सुरक्षा के कई मुददे अनदेखे ही रहे।
ऐसे पहलुओं को लेकर राजधानी की 'इनोवेशन फॉर चेंज' संस्था के बैनर तले 32 आर्टिस्टों ने एकजुट होकर महिलाओं के 32 मुददे अपनी 32 मिनट की संगीतमय परफार्मेंस में उठाए गए। इस मुहिम की टैग लाइन थी 'महिलाअों के साथ दुर्व्यवहार न करें।' ये नुक्कड़ नाटक इनोवेशन फॉर चेंज संस्था की ओर से प्रस्तुत किया गया है।
इन गंभीर मुददों पर हुआ मंचन
-'इनोवेशन फॉर चेंज' के युवा वॉलेंटियर हर्षित सिंह ने बताया कि हमने निर्भया की बरसी पर महिला मुददे उठाने का विचार बनाया था।
-हमने अपने यात्रा 32 सीरीज के नुक्कड़़ नाटकों के जरिए पहले भी कई सामाजिक महत्व के मुददों को उठाया है।
-निर्भया की चौथी बरसी पर हमने 32 कलाकारों के साथ मिलकर एक संगीतमय प्रस्तुति दी।
-इसमें पहला सीन निर्भया कांड में हुई हैवानियत का था, ताकि लोगों के जेहन में महिला सुरक्षा के मुददे की गंभीरता बनी रहे।
-इसके बाद हमने एसिड अटैक, रेप, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा से लेकर कुल 32 मुददों पर मंचन किया।
ढोल और ढपली की थाप पर इन कलाकारों ने किया शो
-हर्षित सिंह ने बताया कि हमने ढोल, ढपली और गिटार की थाप पर एक मार्मिक चित्रण किया।
-महिला सुरक्षा की बात हमेशा होती रहनी चाहिए।
-इस नाटक में परफार्म करने वालों में जगदीश,कुलदीप,आशीष,प्रवीन,रोहित,संजय,पल्लवी,सचिन,ज्योति,अनिवेश, अमर,अंजलि,अभिषेक,देशांश इलियास,प्रदिप्त,हर्षित और विशाल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई और दमदार अभिनय किया।|
आगे की स्लाइड्स में देखिए अन्य फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!