TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सीएम सामूहिक विवाह में बड़ी चूक, सूची में दर्ज सामग्रियों में कई गायब, सामग्री लदे वाहन के न पहुंचने की दी जाती रही दलील
Sonbhadra News: जिले में शनिवार को आयोजन में दावा किया जा रहा है कि जोड़ों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सामग्री की जो सूची थमाई गई थी, उसमें से कई सामग्री मौके से गायब मिली।
सोनभद्र: सीएम सामूहिक विवाह में सूची में दर्ज सामग्रियों में कई गायब
Sonbhadra News: एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से सामूहिक विवाह योजना की तरफ से ज्यादा से ज्यादा निर्धन जोड़ों का सामूहिक विवाह कराए जाने और दांपत्य जीवन के शुरूआत के समय ही गृहस्थी जीवन से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं जिले में शनिवार को करमा ब्लाक में हुए आयोजन में बड़ी लापरवाही सामने आने से हड़कंप मच गया। दावा किया जा रहा है कि जोड़ों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सामग्री की जो सूची थमाई गई थी, उसमें से कई सामग्री मौके से गायब मिली। इसको लेकर जहां जोड़ों की तरफ से नाराजगी जताई है। वहीं विभागीय लोगों की तरफ से सामग्री लदा वाहन समय से न पहुंच पाने की दलील दी जा रही है।
बताते चलें कि राबटर्सगंज, घोरावल, करमा और चतरा में शनिवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। करमा ब्लाक में पगिया में समारोह का आयोजन किया गया। यहां पंजीकृत 89 जोड़ों में मौके पर 76 जोड़े उपस्थित हुए। उसमें 59 अनुसूचित वर्ग, एक अल्पसंख्यक, 14 पिछड़ा वर्ग और दो जोड़े सामान्य वर्ग के थे। बताते हैं कि जोड़ों को जो सूची थमाई गई थी उसमें अंकित सामग्रियां कुल 19 थी। दावा किया जा रहा है कि उसमें कई जोड़े ऐेसे थे जिन्हें बिछिया और मोबाइल नहीं मिले।
सामग्री लेकर आ रहा वाहन समय से नहीं पहुंच पाया
वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी मौके पर गद्दा नहीं पहुंच सका। कहा जा रहा है कि लोगों ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे घोरावल विधायक अनिल मौर्या से भी, विवाह समारोह में क्या-क्या सामग्रियां दी जानी हैं.., को लेकर सवाल दागा तो विधायक सूची देख लिजिए.. कहकर चलते बने। देर शाम जब यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू कर दी गई।
मौके पर मौजूद समाज कल्याण विभाग के लोगों का कहना था कि सामग्री लेकर आ रहा वाहन समय से नहीं पहुंच पाया, इस कारण पूरी सामग्री उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पाया। इसको लेकर जहां जोड़ों की तरफ से देर रात तक जगह-जगह नाराजगी के स्वर उठाए जाते रहे। वहीं इसे व्यवस्था की बड़ी चूक मानते हुए, कई सवाल भी उठाए जाते रहे।
हालांकि जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव का फोन पर कहना था कि करमा में कुछ जोड़ों को कुछ सामग्रियां न मिलने की जानकारी मिली है, जिनको जो भी सामग्री नहीं मिली है, उन्हें उसे अगले शनिवार को उपलब्ध करा दिया जाएगा। संबंधित जोड़ों को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

