रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

खोराबार थाना क्षेत्र स्थित नवीन गल्ला मंडी में बुधवार (1 अक्टूबर) रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमे लाखों का माल जल गया। आननफानन में कारोबारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटो बीत जाने के बाद जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गोदाम में रखा सारा माल जल चुका था और आग अगल- बगल की दुकानों तक पहुंच गई थी।

priyankajoshi
Published on: 1 Nov 2017 7:30 PM IST
रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
X

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र स्थित नवीन गल्ला मंडी में बुधवार (1 अक्टूबर) रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमे लाखों का माल जल गया। आननफानन में कारोबारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटो बीत जाने के बाद जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गोदाम में रखा सारा माल जल चुका था और आग अगल- बगल की दुकानों तक पहुंच गई थी।

अग्निशमन विभाग की 3 गाड़िया लगाईं गई तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की।

क्या था मामला?

शाहबगंज के रहने वाले बलराम अग्रवाल की नवीन गल्ला मंडी में संतोष कुमार बलराम नामक फर्म है, जिससे वो होल सेल का कारोबार करते है। बुधवार को वो अपनी दूकान में लोहे की जाली बेल्डिंग करवा रहे थे कि तभी अचानक बेल्डिंग की चिंगारी बगल में रखे रुई के बंडलो में लग गई जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते गोदाम में रखे रुई के बंडल जलने लगे। आननफानन में वहां मौजूद व्यापारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़िया पहुंची तब तक गोदाम धू-धू कर जलने लगा और उनमें रखे रुई के सैकड़ो बंडल राख में तब्दील हो चुके थ। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष था।उनका कहना था कि आग लगने के घंटो बाद यहां दमकल गाड़िया आई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?

वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी का कहना है कि रास्ते में जाम के कारण थोड़ा लेट हुआ लेकिन समय रहते हम यहा पहुंच गए और आग को बढ़ने से रोक लिया। हमारी 3 गाड़िया लगी हुई है और जरुरत पड़ने पर हम और भी गाडियों को तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है।

इस मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की आग लापरवाही के कारण लगी है। इतने ज्वलनशील सामान के रहते हुए उसके पास ही आग का काम करवाना काफी खतरनाक होता है जिससे ये आग लगी है। उनका कहना है कि अब स्थिति काबू में है और अग्निशमन विभाग आग को काबू कर लिया है और अगल बगल की दुकानों को भी खाली करा दिया गया है जिससे कि आग फैलने ना पाए।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!