TRENDING TAGS :
Mathura News: उद्यमियों को मिली मुफ्त तुलसी माला बीड्स मेकिंग मशीन, ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
Mathura News: खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने 195 लाभार्थियों को नि:शुल्क तुलसी माला बीड्स मेकिंग मशीन दीं, जिससे ग्रामीण रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
उद्यमियों को मिली मुफ्त तुलसी माला बीड्स मेकिंग मशीन, ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बढ़ावा (Photo- Newstrack)
Mathura News: मथुरा। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गुरुवार को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 195 लाभार्थियों को नि:शुल्क तुलसी माला बीड्स मेकिंग मशीनें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चौमुहाँ नगर पंचायत की चेयरमैन सुषमा सिसौदिया और स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से मशीनें वितरित कर लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में विधायक मेघश्याम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं न सिर्फ लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी।
चेयरमैन सुषमा सिसौदिया ने कहा कि तुलसी माला निर्माण से स्थानीय स्तर पर महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ा जा सकेगा, जिससे आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि लाभार्थियों को प्रशिक्षण व तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे गुणवत्ता युक्त उत्पादन कर सकें।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार को अपनाएं और आत्मनिर्भर बनें।
कार्यक्रम में लेखा परीक्षक अनीता गुप्ता, अल्का भटनागर, शिवराज सिंह और मनीष सविता समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर उद्यमियों से योजनाओं का लाभ उठाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने का आह्वान किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!